Airtel के 399 और 839 रुपये प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/Airtel-Tower.jpeg
Highlights

Airtel ने पिछले माह नवंबर 2022 में अपने कई प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले एडिशन बेनिफिट्स Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन को हटा लिया था। इसके बादे से अबतक सिर्फ कंपनी के दो ही प्लान के साथ OT बेनिफिट्स के तौर पर डिज्नी+ हॉटस्टार ऑफर किया जा रहा था। लेकिन, अब जियो से एक कदम और आगे निकलते हुए Bharti Airtel ने अपने दो और प्रीपेड प्लान के साथ OTT बेनिफिट्स देना शुरू कर दिया है। आइए आगे जानते हैं कि अब किन प्लान के साथ मिलेगा मूवी और वेब सीरीज देखने का मजा।

इन प्लान के साथ मिलेगा Disney+ Hotstar

Airtel की ओर से पहले Rs 3359 और Rs 499 plans के साथ भी Disney+ Hotstar का लाभ दिया जा रहा था। लेकिन, अब इन दोनों रिचार्ज के साथ ही दो प्लान का नाम और जुड़ गया है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में Rs 399 और Rs 839 भी शामिल हो गए हैं।

Airtel 399 रुपये वाला प्लान

Airtel 839 रुपये वाला प्लान

इस हिसाब से आपके पास एयरटेल चार ऐसे प्लान का लाभ दे रहा है, जिसमें Disney+ Hotstar subscription का लाभ मिलता है। अब यूजर्स के पास Rs 3359, Rs 839, Rs 499 और Rs 399 प्लान हैं, जिसके साथ कॉलिंग, डाटा और SMS के साथ ही ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, दूसरी ओर Reliance Jio के पास एक भी ऐसा prepaid plans नहीं है जिसके साथ Disney+ Hotstar का बेनिफिट्स मिलता हो।