एयरटेल दे रही है पूरा आईपीएल सीज़न फ्री में देखने का मौका, करना होगा यह छोटा सा काम

Join Us icon

क्रिकेट का महाकुंभ सज चुका है। पूरे विश्व के दिग्गज़ खिलाड़ी कमर कस चुके हैं ‘इंडियन प्रीमियर लीग 2018’ में अपना शानदार प्रदर्शन देने के लिए। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की निगाहें आईपीएल के दंगल पर लगी रहती है। इंडिया जैसे देश में जहां क्रिकेट को खेल नहीं त्यौहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है, वहां आईपीएल मैच को भी दर्शक बेहद उत्सुकता से देखते हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल का यह अनुभव और भी खास बनाने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी खास तैयारियां की है। एयरटेल अपने ग्राहकों को ​आईपीएल का पूरा सीज़न बिल्कुल फ्री में देखने को मौका दे रही है।

एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को आईपीएल सीजन का लुफ्त देने के लिए आॅनलाईन स्ट्रीमिंग ऐप हॉटस्टार से करार किया है। गौरतलब है कि हॉटस्टार पर आईपीएल मैच देखने के लिए 299 रुपये का रिचार्ज करा कर सब्स​क्रिप्शन लेना होता था, लेकिन एयरटेल यूजर्स बिना एक रुपया चुकाए बिल्कुल फ्री में पूरे सीजन के सभी मैचों का लुफ्त ​उठा सकते हैं, वो भी एचडी में। यदि आप भी अपने मोबाईल पर आईपीएल का मजा लेना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :

ipl

एयरटेल यूजर्स को अपने स्मार्टफोंस पर ‘माय एयरटेल ऐप’ डाउनलोड करनी होगी।

इसके बाद माय एयरटेल ऐप में ‘एयरटेल टीवी ऐप’ को ओपेन करें।

एयरटेल टीवी ऐप में ‘लाईव आईपीएल’ का आॅप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।

आईपीएल के रोमांच में जियो का तड़का ! लॉन्च किया ‘क्रिकेट पैक’ 51 दिनों तक होगा हर मैच का लाईव प्रसारण, मिलेगा 102जीबी 4जी डाटा

लाईव आईपीएल पर क्लिक करते ही फोन ‘हॉटस्टार’ पर रि-डायरेक्ट हो जाएगा।

एयरटेल नंबर से हॉटस्टार ऐप आईपीएल की लाईव स्ट्रीमिंग शुरू कर देगी और यूजर्स से किसी भी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मांगा जाएगा।

इस तरीके से एयरटेल यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर आईपीएल के सभी मैचों को एचडी क्वालिटी में लाईव देख पाएंगे।

No posts to display