
ज़्यादा से ज़्यादा मोबाइल ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम टेलीकम्यूनिकेशन्स कंपनियां लुभावाने आॅफर सामने ला रही है, जिनमें मुफ्त सर्विस तथा अतिरिक्त लाभ शामिल है। इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने अपने 4जी डोंगल ग्राहको के लिए आर्कषक आॅफर जारी किया गया है जिसके तहत समान कीमत पर यूजर्स को दोगुना इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल अपने उन नए ग्राहकों के लिए यह आॅफर लागू कर रही है जो एयरटेल 4जी डोंगल से पहली बार जुड़ रहे हैं। नए 4जी डोंगल की खरीद पर कंपनी की ओर से चार आर्कषक पैक दिए जा रहे हैं जिनकी कीमत 450 रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये तक है।
आॅफर 450
450 रुपये रेंटल वाले एयरटेल के इस प्लान में पहले 4जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाता है, जो अब नए आॅफर के बाद 8जीबी कर दिया गया है।
रिलायंस जियो के नाम पर लग रही है आपकी सुरक्षा में सेंध
आॅफर 650
650 रुपये वाले इस प्लान में एयरटेल से जुड़ने वाले नए 4जी ग्राहकों को 12जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इसी प्लान में पहले मात्र 6जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता था।
आॅफर 999
एयरटेल 4जी डोंगल के नए ग्राहक यदि रुपये 999 का रेंटल खरीदते हैं तो कंपनी की ओर से उन्हें 20जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
आॅफर 1500
यह रेंटल प्लान भी एयरटेल 4जी ग्राहकों को दोगुना डाटा प्रदान करता है। पहले जहां इसी रेंटल पर 20जीबी 4जी डाटा मिलता था वहीं अब यूजर्स को 40जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि एयरटेल 4जी डोंगल पर जारी ये सभी नए प्लान्स 3महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं।




















