आईपीएल में एयरटेल का मास्टर स्ट्रोक, 499 रुपये में 82 दिनों के लिए 164जीबी 4जी डाटा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/04/ipl-airtel.jpg

आईपीएल फीवर देश में पूरे चरम पर है। हर गली हर घर में जहां चौकों-छक्कों के किस्से चल रहे हैं वहीं इस मौके को भुनाने के लिए टेलीकॉम कंपनियां भी फ्रंटफुट पर आकर खेल रही है। रिलायंस जियो और बीएसएनएल जहां पहले ही आईपीएल स्पेशल प्लान पेश कर चुकी है, वहीं अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपना मास्टर स्ट्रोक लगाया है। एयरटेल की ओर से नया प्रीपेड प्लान पेश किया गया है जो आईपीएल लवर्स को मैच का लुफ्त उठाने के लिए ढ़ेर सारा डाटा देता है।

एयरटेल की ओर से 499 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है। आईपीएल के मौके पर एयरटेल की ओर से लाया गया यह प्लान एक प्री-पेड प्लान है। जियो और बीएसएनएल जहां 51 दिनों की वेलिडिटी के साथ अपने नए प्लान्स लेकर आई है वहीं एयरटेल द्वारा पेश किया गया यह प्लान 82 दिनों की वैधता के साथ आता है।

499 रुपये के इस प्लान में एयरटेल 82 दिनों के लिए 164जीबी डाटा दे रहा है। यह 164जीबी डाटा 2जीबी प्रतिदिन के हिसाब से यूजर्स को प्राप्त होगा जो 4जी की स्पीड पर रन करेगा। हर दिन 4जी स्पीड पर मिलने वाला डाटा आईपीएल सीज़न में तो यूजर्स को क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग का लुफ्त तो देगा ही, वहीं आईपीएल मैच खत्म हो जाने के बाद भी यूजर्स कुल 82 दिनों तक इस डाटा पर यूज़ कर सकेंगे।

बीएसएनएल लाया आईपीएल लवर्स के लिए बेहद ही शानदार तोहफा, हर दिन मिलेगा 3जीबी डाटा, जमकर देख सकेंगे क्रिकेट मैच

4जी इंटरनेट डाटा के साथ ही 499 रुपये वाले इस प्लान में एयरटेल 82 दिनों के लिए लोकल, नेशनल व रोमिंग इनकमिंग-आउटगोइंग वॉयस कॉल अनलिमिटेड फ्री दे रही है। इसके अलावा हर दिन 100एसएमएस भी यूजर्स को प्राप्त होंगे।

एयरटेल दे रही है पूरा आईपीएल सीज़न फ्री में देखने का मौका, करना होगा यह छोटा सा काम

लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि आईपीएल के मौक पर रिलायंस जियो 251 रुपये का पैक ला चुकी है जिसमें 51 दिनों के लिए 102जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। वहीं बीएसएनएल की ओर से 248 रुपये का प्लान पेश किया गया है जिसमें 51 दिनों के लिए 153जीबी डाटा दिया जा रहा है।