एयरटेल होली आॅफर: 150 रुपये में 28जीबी डाटा लेकिन सिर्फ पोस्टपेड उपभोक्ता को

Join Us icon

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स पर जियो के बढ़ते प्रभाव की वजह से शुरू से ही परेशान दिखाई दी है। जियो के सस्ते डाटा व वॉयस प्लान्स को मात देने के लिए एयरटेल ने हमेशा ही कुछ न कुछ आॅफर व प्लान पेश किए है। इसी कड़ी में होली के अवसर एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाते हुए मात्र 150 रुपये में 28जीबी डाटा की पेशकश की है।

आईवूमी ने लॉन्च किया मात्र 3,999 रुपये में 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन

फर्स्ट पोस्ट ने खबर प्रकाशित करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि एयरटेल इस होली पर अपने ग्राहकों को कुछ खास देते हुए 150 रुपये का प्लान जारी कर रही है। यह प्लान कंपनी के पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए होगा, जिसमें 28 दिनों तक हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।

airtel-1

हालांकि एयरटेल का यह प्लान कंपनी द्वारा कुछ दिन पहले ही जारी किए गए 345रुपये वाले पोस्ट-पेड प्लान की ही तरह होगा, जिसमें प्रतिदिन मिलने वाले 1जीबी डाटा का 500एमबी दिन में तथा 500एमबी रात में प्रयोग किया जा सकेगा।

15 मॉर्च को लॉन्च होगा मोटो जी5 प्लस, फ्लिपकार्ट पर होगा एक्सक्लूसिव

याद दिला दें कि हाल ही में जियो के जवाब में एयरटेल ने प्रोमोशनल आॅफर के तहत 10 रुपये का 1जीबी डाटा प्लान लॉन्च किया था तथा उसके कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने प्री-पेड उपभोक्ताओं के लिए 145 रुपये का 28जीबी डाटा आॅफर भी पेश किया था।

No posts to display