
हाल ही में टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Airtel द्वारा सबसे पहले प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद वोडाफोन आइडिया और आखिर में जियो ने इसे फॉलो कर अपने प्लान के दाम बढ़ा दिए। वहीं, अगर बात करें एयरटेल की तो कंपनी ने अपने प्लान के रेट बढ़ाने के कुछ दिन बाद चुप-चाप कुछ नए प्लान्स को अपनी लिस्ट में एड कर दिया है, जिसे 91मोबाइल्स ने स्पॉट किया। यह प्लान कंपनी की साइट और एयरटेल थैंक्स ऐप दोनों पर ही दिखाई दे रहे हैं। कंपनी द्वारा शामिल किए गए नए प्लान की बात करें तो इसमें over-the-top (OTT) लाभ Disney+ Hotstar के साथ आने वाले Rs 599, Rs 838 और Rs 3359 के साथ 449 रुपए वाला प्लान भी शामिल है
- Airtel का 599 रुपए वाला प्लान: इस प्लान Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलता है। वहीं, 599 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस / दिन और 3GB डेली डाटा दिया जा रहा है।
- Airtel का 838 रुपए वाला प्लान: अगर बात करें Rs 838 प्लान की तो इसमें यूजर्स को डेली 2GB डाटा मिल रहा है। प्लान की वैधता 56 दिन की है तो इस हिसाब से यूजर्स को कुल 112जीबी का डाटा मिलता है। वहीं, इन लाभ के साथ रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 SMS और Airtel Thanks बेनिफिट्स और Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलता है।

- Airtel का 3359 रुपए वाला प्लान: आखिर में बात करें Rs 3359 प्रीपेड प्लान की तो यह सबसे लंबी वैधता वाला रिचार्ज है। इस रिचार्ज में यूजर्स को एक साल यानी 365 दिन की वैधता मिलती है। इस वैधता के दौरन ग्राहक को हर दिन 2जीबी डाटा मिलेगा। इस हिसाब से यूजर्स के पास कुल 739जीबी डाटा होगा। इन सबके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 SMS और Airtel Thanks बेनिफिट्स और Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिलता है।
- Airtel का 449 रुपए वाला प्लान: यह प्लान अपने आप में कुछ खास है क्योंकि इस रिचार्ज में कंपनी की ओर से 2जीबी या 3जीबी डाटा नहीं बल्कि 2.5जीबी डाटा डेली ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। साथ ही प्लान में डेली 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिल रहा है।
नोट: ऊपर बताए गए सभी प्लान में ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स में अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल ट्रायल वर्जन, विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी का एक महीने का निःशुल्क परीक्षण, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक जैसे लाभ भी मिल रहे हैं।


















