Airtel यूजर्स की हुई मौज, अब 359 रुपये वाले प्लान में 28 नहीं मिलेगी पूरे 1 महीने की वैधता

Join Us icon
1 GB Data Free 100 percent Cashback on Paytm HAT TRICK Offer Jio Airtel Vi data recharge

Highlights

  • एयरटेल 359 रुपये वाले प्लान में पहले 28 दिन की वैधता मिलती थी।
  • इस प्रीपेड प्लान में मंथली वैधता के साथ ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
  • यूजर्स को प्लान में Apollo 24|7 Circle का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Bharti Airtel ने हाल ही में ग्राहकों को झटका देते हुए कई सर्किल में अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी। वहीं, अब नाराज ग्राहकों को खुश करने के लिए कंपनी ने अपने एक सस्ते प्लान में चुपके से वैधता को बढ़ा दिया है। एयरटेल का 359 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान जो पहले 28 दिनों की वैधता की पेशकश कर रहा था, अब पूरे महीने की वैधता प्रदान करेगा। आइए आपके आगे 359 रुपये के प्लान में सभी प्लान बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Airtel Rs 359 Plan

मंथली रिचार्ज प्लान में 2 जीबी डेली डाटा के साथ 1 कैलेंडर महीने की वैधता मिलती है। वहीं, प्लान में लोकल और एसटीडी कॉलिंग पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके अलावा एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Airtel Xstream ऐप का 28 दिनों का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, प्लान में SonyLiv, LionsgatePlay, ErosNow और अन्य प्लान को Xstream चैनल पर एक्सेस कर सकते हैं।

airtel-rs-359

यूजर्स को इस प्लान के साथ अपोलो 24|7 सर्कल का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक और हैलो ट्यून्स और विंक का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान के साथ Airtel ने अपने मंथली रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में एक और प्लान शामिल हो गया है।

नोट: बता दें कि ट्राई की तरफ से काफी समय पहले सभी टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम एक प्लान को पूरे एक माह यानी 31 दिनों तक ऑफर करने का फरमान जारी किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here