फोन चोरी या खो जाने पर Airtel Sim को कैसे ब्लॉक करें? जानें ये 4 आसान तरीके

क्या आप अपने मोबाइल में एयरटेल का सिम (Airtel Sim ) यूज करते हैं? सिम कार्ड में यूजर की डिटेल, जैसे कि कॉन्टैक्ट नंबर, मैसेज, बैंक पासवर्ड आदि डिटेल होती हैं। अगर फोन के साथ आपका यह एयरटेल सिम खो जाए या चोरी हो जाए, तो फिर आप समझ ही सकते हैं कि सिम का गलत उपयोग भी किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में एयरटेल सिम (Airtel Sim) ब्लॉक करना पहला उपाय हो सकता है। एयरटेल सिम को ब्लॉक कराने के कई तरीके मौजूद हैं, जिनकी चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगेः
| टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर | Airtel |
| आर्टिकल | एयरटेल सिम ब्लॉक |
| ब्लॉक करने का तरीका | कॉल/ऑनलाइन/ऑफलाइन |
| एयरटेल कस्टमर केयर नंबर | 9849098490, 1800 103 4444 |
| ईमेल | 121@in.airtel.com |
| वेबसाइट | https://www.airtel.in/ |
Airtel SIM ब्लॉक कराने का तरीका
यदि आपका एयरटेल सिम कार्ड (Airtel SIM card) खो या चोरी हो जाता है, तो फिर आप इसे कई तरीके से बंद कर सकते हैं। इसके लिए एयरटेल कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं या फिर निकटतम एयरटेल स्टोर पर जाकर भी इसे बंद कराया जा सकता है।
Airtel SIM को कस्टमर केयर नंबर से कैसे ब्लॉक करें?
अगर आप अपने चोरी हुए या खोए हुए एयरटेल सिम को कस्टमर केयर पर कॉल करके ब्लॉक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: इसके लिए अपनी फैमिली या दोस्तों के एयरटेल सिम वाले मोबाइल से 198 या 121 पर डॉयल करें।
स्टेप-2: इसके बाद कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव से बात करने का अनुरोध करें।
स्टेप-3: एक बार जब आप कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव से कनेक्ट हो जाते हैं, तो फिर उनसे अपना नंबर ब्लॉक करने का अनुरोध करें।
बिना Airtel SIM वाले नंबरों से कैसे सिम ब्लॉक करें?
अगर आपके पास एयरटेल सिम को ब्लॉक कराने के लिए एयरटेल का कोई सिम कार्ड नहीं है, तभी भी इसे ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए गैर-एयरटेल सिम की मदद ले सकते हैंः
स्टेप-1: बिना एयरटेल सिम वाले मोबाइल से एयरटेल कस्टमर केयर से जुड़ने के लिए 9849098490 या फिर 1800 103 4444 डायल करें।
स्टेप-2: डॉयल होने के बाद कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव से बात-चीत के लिए अनुरोध करें।
स्टेप-3: एक बार जब आप कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव से कनेक्ट हो जाते हैं, तो फिर अपना नंबर ब्लॉक करने का अनुरोध कर सकते हैं।
Airtel SIM को ऑनलाइन कैसे ब्लॉक कराएं?
यदि आप अपने चोरी हुए या खोए हुए एयरटेल सिम को ऑनलाइन तरीके से ब्लॉक कराना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: सबसे पहले ब्राउजर को ओपन करें और अपनी ईमेल आईडी पर लॉगइन करें।
स्टेप-2: इसके बाद आपको एक ईमेल ड्राफ्ट करना होगा, जिसमें आपको एयरटेल सिम खो जाने की स्थिति को स्पष्ट करना होगा।
स्टेप-3: एक बार जब आप ईमेल लिख लें, तो इसे 121@in.airtel.com पर भेज दें।
Airtel Store पर जाकर एयरटेल सिम को कैसे ब्लॉक करें?
यदि आपको कॉल करके या ऑनलाइन एयरटेल सिम को ब्लॉक करना असुविधाजनक लग रहा है, तो फिर एयरटेल स्टोर पर जाकर इसे ब्लॉक कराया जा सकता हैः
स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपने निकटतम एयरटेल स्टोर का पता लगाना होगा।
स्टेप-2: एक बार जब आपको निकटतम एयरटेल स्टोर मिल जाए, तो अपने आईडी प्रूफ के साथ स्टोर पर पहुंचें।
स्टेप-3: आप अधिकारी से अपने खोए हुए या चोरी हुए एयरटेल सिम को ब्लॉक करने का अनुरोध कर सकते हैं। इसके बाद अपना आईडी दिखा कर ब्लॉक करा सकते हैं।
Airtel Corporate Sim को कैसे ब्लॉक करें?
यदि आपने अपना कॉर्पोरेट एयरटेल सिम खो दिया है, तो इसे ब्लॉक कराने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है। एयरटेल कॉर्पोरेट सिम को ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:
स्टेप-1: आपके मैनेजर को आपका सिम ब्लॉक करने के लिए नेटवर्क एडमिन को कॉल करना होगा।
स्टेप-2: आप अपने सिम सब्सक्रिप्शन मैनेजर या इसे संभालने वाले एडमिन से 198 या 121 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करने के लिए कह सकते हैं।
स्टेप-3: कॉर्पोरेट सिम को ब्लॉक करने के लिए यूजर्स को जीडी के साथ फिजिकल फॉर्म भी भरना होगा। एक बार यह फॉर्म भर जाने के बाद उन्हें तुरंत जमा करना होगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
एयरटेल सिम को ब्लॉक होने में कितना समय लगता है?
आमतौर पर शिकायत दर्ज करने के बाद एयरटेल सिम को ब्लॉक और निष्क्रिय करने में लगभग 30 मिनट से 1 घंटे का समय लगता है।
एयरटेल सिम को ब्लॉक करने के बाद क्या होगा?
एक बार जब आप अपना एयरटेल सिम ब्लॉक कर देते हैं, तो यह निष्क्रिय और अनुपयोगी हो जाता है। यूजर्स को सिम को फिर से चालू करने के लिए इसे फिर से एक्टिवेट करना होता है।
क्या रिप्लेसमेंट सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क है?
हां, आपको रिप्लेसमेंट सिम कार्ड के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा और बाकी राशि आपके द्वारा चुने गए रिचार्ज प्लान पर निर्भर करती है।
सिम कार्ड ब्लॉक करने के बाद मैं अपने एयरटेल खाते की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकता हूं?
एक बार जब आप अपने एयरटेल सिम को ब्लॉक कर देते हैं, तो आप इसे अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने का प्रयास कर सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह ब्लॉक और सुरक्षित है।
सिम कार्ड ब्लॉक करना क्यों जरूरी है?
सिम कार्ड में आपसे जुड़ी कई सारी जानकारियां स्टोर होती है। गलत हाथों में पड़ने से इसका मिसयूज हो सकता है। इसलिए भी सिम कार्ड को तत्काल ब्लॉक कराना जरूरी है।