
लॉकडाउन का असर देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। लेकिन कहीं न कहीं लोगें के घरों में बंद होने से इन कंपनियों के नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही हुआ है। देश में मोबाइल फोन और इंटरनेट का यूज़ तेजी से बढ़ा है। अधिकांश लोगों के फोन में इंटरनेट की खपत बढ़ गई है। जल्दी जल्दी रिचार्ज न करना पड़े इसलिए लोगों ने लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनना अधिक पसंद किया है। अपने ग्राहकों के लिए Airtel, Vodafone Idea और Reliance Jio ने भी ऐसे प्लान जारी किए हुए हैं। आज हम इन तीनों कंपनियों के 84 दिनों कीे वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान की तुलना कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि कौन सी कंपनी कितनी कीमत पर कितना फायदा दे रही है, Airtel, Voda या फिर Jio
Reliance Jio
सबसे पहले रिलायंस जियो की बात करें तो इस सेग्मेंट में कंपनी का 555 रुपये प्लान बेस्ट है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत कंपनी की ओर से यूजर्स को हर दिन 1.5 GB 4G इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है, यानि पूरे प्लान में ग्राहकों को कुल 126 जीबी डाटा प्राप्त हो रहा है।
इंटरनेट डाटा के अलावा इस प्लान के तहत Jio अपने ग्राहकों को 3000 FUP मिनट दे रही है। याद दिला दें कि Jio टू Jio कॉलिंग जहां रिलायंस के इस नेटवर्क पर पूरी तरह से फ्री है वहीं Non-Jio नंबरों पर एफयूपी मिनट्स की यूज़ होती है। इस प्लान में ऑफ-नेटवर्क कॉलिंग के लिए 3000 मिनट मिल रही है। इसके साथ ही जियो अपने यूजर्स को हर दिन 100एसएमएस तथा Jio Apps का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है।
Airtel
इस सेग्मेंट में एयरटेल ने 598 रुपये का प्लान पेश किया हुआ है। इस प्लान के तहत भी यूजर्स को हर दिन 1.5 GB 4G इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है लिहाजा पूरे प्लान के तहत Airtel उपभोक्ता कुल 126 जीबी डाटा का यूज़ कर पाएंगे। डाटा बेनिफिट के अलावा इस प्लान में हर दिन 100एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्राप्त होती है। बता दें कि जियो में जहां एफयूपी लिमिट के तहत कॉलिंग होती है वहीं Airtel नंबर से पूरे देश में किसी नेटवर्क व नंबर पर कॉल पूरी तरह से फ्री की जा सकती है।
Vodafone
84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स में Vodafone का 599 रुपये वाला प्लान सबसे प्रसिद्ध है। जियो व एयरटेल की तरह ही वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में भी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 GB 4G इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। यानि कुल मिलाकर 126 जीबी डाटा। वोडाफोन भी अपने यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। यानि ऑन-नेटवर्क व ऑफ-नेटवर्क दोनों पर वॉयस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है। कंपनी की ओर से इस प्लान में हर दिन 100एसएमएस के साथ ही Vodafone Play और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जा रहा है।




















