अमेजन ने भारत में अपनी प्राइम सर्विस की एक नई और सस्ती मेंबरशिप शुरू कर दी है। इसे अमेजन प्राइम लाइट का नाम दिया है और यह सर्विस पहली बार इस साल की शुरुआत में चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई थी। इसके अलावा अमेजन प्राइम लाइट में प्राइम के समान लाभ ही मिलते हैं। आइए आगे आपको इस नई मेंबरिशप की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में बताते हैं।
इस लेख में:
अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन की कीमत
अमेजन प्राइम लाइट की कीमत 999 रुपये की वार्षिक सदस्यता है। इसके अलावा अमेजन प्राइम के विपरीत इसके लाइट वर्जन मंथली या क्वार्टरली योजनाओं की पेशकश नहीं करता है। आप अमेजन की वेबसाइट मोबाइल या Android और iOS ऐप के जरिए प्राइम लाइट मेंबरशिप के लिए साइन अप कर सकते हैं।
अमेजन प्राइम लाइट बेनिफिट्स
- अमेजन प्राइम लाइट सदस्यों को दो दिन की मुफ्त डिलीवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी मिलेगी, जिसके लिए कोई न्यूनतम ऑडर्र लागू नहीं है। यह मुफ्त नो-रश शिपिंग और 25 रुपये का कैशबैक भी प्रदान करता है। इसमेंसुबह की डिलीवरी का ऑफ्शन भी है लेकिन 175 रुपये प्रति आइटम पर।
- अमेजन प्राइम लाइट सदस्य जिनके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड है, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर की गई खरीदारी पर 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
- हालांकि, इसमें डिजिटल और गिफ्ट कार्ड खरीदारी शामिल नहीं है क्योंकि वे पहले से ही अन्य पुरस्कारों के साथ 2 प्रतिशत वापस आ चुके हैं।
- अमेजन प्राइम की तरह, लाइट सदस्यता भी आपको प्राइम वीडियो तक पहुंच प्रदान करती है। आप प्राइम वीडियो पर उपलब्ध किसी भी कंटेंट को एचडी में और दो डिवाइस पर विज्ञापनों के साथ देख सकते हैं।
- अमेजन प्राइम लाइट के सदस्यों को लाइटनिंग डील्स, एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स और दिन के डील्स का अर्ली एक्सेस मिलेगा।
लाइट प्राइम और अमेजन प्राइम में क्या है अंतर?
प्राइम की तुलना में, लाइट वर्जन कम लाभ प्रदान करता है क्योंकि यह अधिक किफायती भी है। इनमें से कुछ में एक दिन की डिलीवरी, उसी दिन की डिलीवरी, प्राइम रीडिंग कैटलॉग तक पहुंच, प्राइम म्यूजिक और बिना विज्ञापनों के प्राइम वीडियो शामिल नहीं हैं। यह ‘प्राइम एडवांटेज’ से भी चूक जाता है जो आपको नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और छह महीने के फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा देता है। इसके अलावा अमेजन प्राइम में फ्री इन-गेम कंटेंट और अमेजन फैमिली ऑफर के साथ आता है।