Amazon ने गलती से सिर्फ 5,900 रुपये में बेच दिया 96,700 रुपये वाला 5 स्टार AC, लोगों ने मचाई जमकर लूट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/Amazon.jpg

अक्सर सुनने को मिलता रहता है कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से सामान कुछ मंगाया जाता है लेकिन डिलीवर कुछ और ही हो जाता है। लोग ई-कॉमर्स साइट्स और डिलीवरी पार्ट्नर्स की बुराईयां भी जमकर करते हैं। लेकिन आज एक ऐसा रोचक और मजेदार मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी यही कहेंगे कि, ‘काश.. ऐसा हमारे साथ ही हुआ होता’। इस मामले की डिटेल तो आपको आगे बताएंगे, लेकिन अभी बस इतना जान लीजिए कि Amazon की गलती की वजह 96,700 रुपये का Air Conditioner सिर्फ 5,900 रुपये में लोगों को मिल गया और उनकी बल्ले-बल्ले हो गई।

आप और हम जैसे यूजर, या यूं कहे ही हर इंडियन की फिदरत है कि कोई भी सामान खरीदते वक्त चाहते हैं कि अधिक से अधिक डिस्काउंट मिल जाए। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान भी हम ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट चाहते हैं। लेकिन आज सामने आए मामले में अमेज़न इंडिया ने गलती से एक एयर कंडिशनर पर 10%, 20% या 50% नहीं बल्कि पूरे 94% प्रतिशत की छूट दे दी जिसके बाद इस एसी को लोगों ने जमकर खरीद डाला। जब तक Amazon को इस गलती का अहसास हुआ तक तक 96,700 रुपये की कीमत वाला यह Split AC सिर्फ 5,900 रुपये में बिक चुका था।

कुछ ऐसा है पूरा मामला

इस रोचक खबर की जानकारी हमें इंडिया टूडे वेबसाइट के माध्यम से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने आज यानी सोमवार को 96,700 रुपये प्राइस वाला Air Conditioner गलती से 94 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 5,900 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया था। यह गलती वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्टिंग की वजह से हुई जिसमें TOSHIBA 2021 Range 1.8 Ton 5 Star Inverter Split System AC के प्राइस और डिस्काउंट में फेरबदल हो गई थी। यह भी पढ़ें : Amazon से मंगाई थी Remote Control Car, भेज दिया 5 रुपये वाला Parle-G बिस्कुट

दरअसल कथित TOSHIBA Air Conditioner मॉडल की कीमत 96,700 रुपये है और कंपनी की ओर से इसपर 5,900 रुपये का डिस्काउंट दिया जाना था। इस छूट के बाद एयर कंडिशनर का प्राइस घटकर 90,800 रुपये होना था और इसी कीमत पर AC की सेल होनी थी। लेकिन अमेज़न की ओर से लिस्टिंग में गलती हो गई और AC की कीमत पर डिस्कांउट 90,800 रुपये का हो गया है और सेल प्राइस 5,900 रुपये हो गया। कहने को यह नंबरों को फेरबदल ही था लेकिन इस छोटी गलती ने कंपनी का लाखों का नुकसान करवा दिया और लोगों की मौज करवा दी।

गलती की अहसास होने के बाद अमेज़न ने प्रोडक्ट लिस्टिंग को सही कर लिया लेकिन तब तक लोग इस भयंकर छूट का फायदा उठा चुके थे। हमने यह जानने की कोशिश की, कि इस गलती के दौरान कितने Air Conditioner मॉडल लोगों द्वारा 5,900 रुपये में खरीद लिए गए। लेकिन आंकड़ें अभी सामने नहीं आ पाए हैं। बहरहाल अब जो व्यक्ति इस AC को 96 प्रतिशत छूट के साथ ऑर्डर कर चुका है, अमेज़न कंपनी उसे इसी प्राइस पर यह एयर कंडिशनर देगी। यानी पंखें की कीमत में एयर कंडिशनर, वो भी 5 स्टार वाला!