Android 13 vs Android 12, देखें किस एंड्रॉइड वर्ज़न में मिल रहे हैं क्या खास फीचर्स

Android 13 किन खूबियों वाला होगा और मौजूदा Android 12 से कितना अलग, कितना एडवांस या खास होगा। चलिए आगे पढ़ते हैं छोटा और सिंपल सा कंपेरिजन Android 13 vs Android 12 features

Join Us icon

Google इन दिनों टेक जगत की सुर्खियों में छाया हुआ है। कंपनी के वार्षिक सम्मेलन Google I/O का आगाज हो चुका है और इसके शुरू होते ही भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी आ गई है कि कंपनी का नया Pixel 6a मोबाइल फोन इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। नए पिक्सल स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने अपने नए एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का Android 13 Beta 1 वर्ज़न भी जारी कर दिया है। यानी टेस्टिंग स्टेज वाला यह एंड्रॉइड ओएस आधिकारिक लॉन्च से पहले ही मोबाइल फोंस में डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकेगा। हर बार की तरह इस बार का भी एंड्रॉइड ओएस कई नए आर्कषक फीचर्स से लैस होकर आ रहा है। आज हमने एंडरॉयड 13 के ऑफिशियल रोलआउट से पहले ही यह जानने की कोशिश की है कि Android 13 किन खूबियों वाला होगा और मौजूदा Android 12 से कितना अलग या कितना एडवांस व खास होगा। चलिए आगे पढ़ते हैं छोटा और सिंपल सा Android 13 vs Android 12 कंपेरिजन

Android 13 Features

Multiple Enabled Profiles

एंड्रॉइड 13 का यह फीचर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। गूगल ने इसे MEP मल्टीपल इनेबल्ड प्रोफाइल्स यानी नाम के साथ पेश किया है। यह फीचर एक मोबाइल फोन में 3 SIM Card यूज़ करने की आज़ादी देगा। अभी तक बाजार में आए सभी मोबाइल या तो फिजिकल सिम स्लॉट सपोर्ट करते हैं या फिर उनमें ईसिम एक्टिव की जा सकती है। लेकिन एंड्रॉयड 13 के साथ स्मार्टफोन में दो फिजिकल सिम के साथ ही एक eSIM का भी यूज़ किया जा सकेगा। यानि फोन पर एक साथ तीन मोबाइल नेटवर्क का यूज़ किया जा सकेगा! है ना मज़ेदार?

android 13 features google multiple number support in mobile phone
Image Credit: Android Central

Themed app icons

Google अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को हर साल कुछ न कुछ नई लुक जरूर मिले। इसके लिए कलर, वॉलपेपर, थीम, ट्रांजिशन, ऐनिमेशन, पॉपअप, गेस्चर और आईकन स्टाईल व शेप पर काम किया जाता है। इस साल भी एंड्रॉइड 13 में यूजर्स थीम वाले ऐप आइकन में ऑप्ट इन कर सकेंगे, जो ग्राहक की मर्जी अनुसार फोन ओएस को नई लुक प्रदान करेगा। खबर है कि गूगल ने क्विक सेटिंग्स प्लेसमेंट एपीआई नए एंड्रॉइड शामिल किया है। यह भी पढ़ें : 5G से 100 गुणा ज्यादा फास्ट है 6G, एक साथ दस हजार HD वीडियो हो सकती हैं स्ट्रीम! जानें 6जी की ताकत

Photo Picker

एंड्रॉयड 13 का यह फीचर सिक्योरिटी के लिहाज से अहम बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार फोटो पिकर फीचर के जरिये फोन में सेव तथा गूगल क्लाउड पर सेव फोटोज़ और वीडियोज़ को बिना किसी ऐप की मदद के डायरेक्ट दूसरे व्यक्ति को शेयर किया जा सकेगा। इस फीचर के जरिये फोन में डाउनलोडेड ऐप्स को फोटो गैलरी का एक्सेस देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Android 13 Features update What to expect smartphone

Bluetooth LE Audio

Android 13 में मोबाइल यूजर्स को ब्लूटूथ लो एनर्जी ऑडियो (LE Audio) का भी सपोर्ट प्राप्त होगा। बता दें कि यह यह नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस ऑडियो है। इसके जरिये यूजर्स अपने ऑडियो को ब्रॉडकॉस्ट करने के साथ ही अन्य लोगों को शेयर भी कर पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इसे पब्लिक ब्रॉडकास्ट का रूप देकर सब्सक्रिप्शन भी एक्टिव किया जा सकेगा। इसमें बेहद कम बैटरी की खपत पर हाई क्वालिटी ऑडियो प्राप्त हो सकेगा। यह भी पढ़ें : Second Hand Mobile खरीदने से पहले ये 5 बातें ध्यान में रखना है जरूरी, ​मिलेगा यूज्ड फोन का सही और सस्ता सौदा

Notification Permission

अमूमन जब स्मार्टफोन में कोई ऐप डाउनलोड व इंस्टाल की जाती है तो वह कैमरा, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ, कॉल और कॉन्टैक्ट्स इत्यादि को एक्सेस करने की परमिशन मांगती है। Android 13 में ये ऐप्स फोन के किस फीचर का एक्सेस कर रहे है उसकी जानकारी यूजर्स को भी मिल पाएगी। वहीं साथ ही किस ऐप का अलर्ट आप नोटिफिकेशन बार में देखना चाहते हैं और किसका नहीं यह भी अपनी मर्जी से चुन सकेंगे। इसी तरह Downgradable Permissions के साथ कोई भी ऐप फोन के जिस फीचर का यूज़ नहीं करेगी, उस फीचर का एक्सेस डाउनग्रेड कर दिया जाएगा और परमिशन ऑटोमेटिक रिवोल्व हो जाएगी।

Android 12 Features

Display Design

एंड्रॉइड 12 की शुरूआत भी अगर लुक व डिजाईन से करें तो इसमें विजेट्स के डिजाईन भी बदलाव किया गया है। विजेट्स की शेप, लुक और कलर के साथ ही उन्हें यूज़ करने के साथ दौरान सामने आने वाली ऐनिमेशन भी अब काफी अलग है तथा ये विजेट्स पहले से अघिक स्मूथ, कलरफुल और वायब्रेंट बनाए गए हैं। डिजाईन और लेआउट में आर्कषक बदलाव से लेकर थीम व ट्रांजिशन इत्यादि डायनामिक रखी गई है। बता दें कि Android 12 में नोटिफिकेशन्स पैनल भी अलग से बनाया गया है जिसे नीचे स्क्रॉल करके उसे चेक किया जा सकता है।

android 13 vs android 12 best features

Privacy Dashboard

एंड्रॉयड 12 में प्राइवेसी डैशबोर्ड को भी जोड़ा गया है जो बेहद काम का फीचर है। यह टूल इस बात का पूरा हिसाब रखता है कि किस ऐप द्वारा किस वक्त और कितनी देर तक मोबाइल ऐप्लीकेशन्स का यूज़ किया है। इनमें डाटा, लोकेशन, इंटरनेट, कॉन्टेक्ट, मैसेज इत्यादि शामिल है। इस फीचर के साथ मोबाइल यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं कि उन्हें किस ऐप को किस चीज का एक्सेस देना है और किस फीचर का एक्सेस नहीं देना है। इनके अलावा एंड्रॉइड यूजर लोकेशन ऐक्यूरेसी भी डिसाइड कर सकते हैं कि ऐप को फोन लोकेशन की कितनी सही जानकारी देनी है। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया के 10 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, प्राइस 14,999 रुपये से शुरू

Multi Device Connectivity

Google ने एंड्रॉयड 12 में मल्टी डिवाईस कनेक्टिविटी के जरिये स्मार्टफोन को टीवी, फ्रिज, लाईट व अन्य होम अप्लायंसेज के साथ-साथ लैपटॉप इत्यादि के साथ कनेक्टिविटी को आसान और फायदेमंद बनाया है। ये सभी डिवाईस बड़ी ही आसानी से आपके मोबाइल फोन से कनेक्ट किए जा सकते हैं।​ सिर्फ इतना ही नहीं सिंगल टैप से ही लैपटॉप को अनलॉक कर सकते है तथा स्मार्टफोन में आ रहे मैसेज, कॉन्टेक्ट्स इत्यादि को भी लैपटॉप के जरिये एक्सेस कर सकते हैं।

android 13 vs android 12 best features

Digital Car Key

Android 12 के साथ यह भी बड़ा कमाल का फीचर सामने आया था। अभी तक जहां घरों में टीवी, एसी, स्पीकर और बल्ब जैसे होम अप्लायंसेज ही मोबाइल फोन से कनेक्ट किए जा सकते थे। वहीं एंड्रॉयड 12 ने कार को ही फोन से पेयर करके दिखाया है। इस मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम में मौजूद डिजिटल कार की फीचर के साथ स्मार्टफोन के जरिये ही कार को लॉक और अनलॉक के साथ ही स्टार्ट भी किया जा सकता है। वहीं अगर अपनी कार किसी दोस्त को दे रहे हैं तो यह डिजिटल चाबी दूसरे व्यक्ति के फोन में भी ट्रांसफर की जा सकती है, और वह भी पूरी सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ। यह भी पढ़ें : Best KeyPad Mobile Phone : प्राइस 2,000 रुपये से भी कम!

Private Compute Core

एंड्रॉयड 12 में गूगल ने प्राइवेट कम्प्यूट कोर को भी शामिल किया है। इस फीचर के होने से मोबाइल यूजर्स की कई डिटेल्स प्राइवेट ही रखी जाएगी। जैसे फोन का लाईव कैप्शन, नाउ प्लेइंग और स्मार्ट रिप्लाई जैसे फीचर निजी रहेंगे। इन फीचर्स को गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैपेबिलिटी के दायरे से बाहर रखा है। इस ओएस में आपसी बातचीत व भाषाओं को भी नेटवर्क से अलग और प्राइवेट ही रखा गया है। इस फीचर की बदौलत संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here