Android 14 Beta हुआ ऑफिशियली उपलब्ध, जानें इसके फीचर्स, डाउनलोड का तरीका और योग्य डिवाईस की लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/04/Android-14-beta-1-OS.jpg
Highlights

Google की ओर से Android 14 Beta 1 वर्ज़न ऑफिशियली रोलआउट कर दिया गया है। यह नया एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे पहले गूगल पिक्सल (Google Pixel) फोंस को मिलेगा जिसके बाद धीरे-धीरे सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के लिए जारी कर दिया जाएगा। एंड्रॉयड 14 के साथ कई नए व एडवांस फीचर्स आए हैं जो पहले से अधिक फायदेमंद तथा सिक्योर हैं।

एंड्रॉयड 14 के फीचर्स

Privacy

  • सबसे पहले डाटा सिक्योरिटी व प्राइवेसी की ही बात करें तो एंड्रॉयड 14 के साथ गूगल accessibility Data Sensitive लेकर आया है जो अक्षम यूजर्स के लिए फायदेमंद है। यह ​ऐप्स को फोन की सीमित और आवश्यक एक्सेसिबिलिटी स​र्विसेज़ ही यूज़ करने की परमिशन देगा।
  • यह फीचर पर्सनल डिटेल्स, और प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड जैसे यूजर डाटा को प्रोटेक्ट करेगा तथा बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स, मनी ट्रांसफर तथा शॉपिंग ऐप्स इत्यादि चीजों में अतिरिक्त कोताही बरतेगा।
  • TalkBack तथा इस जैसी अन्य सर्विसेज शारीरिक तौर पर अक्षम मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त सेवा तो प्रदान करेगी ही लेकिन साथ ही उनके डाटा को थर्ड पार्टी ऐप्स से सिक्योर भी बनाएगी।
  • Play Protect इस बात का ध्यान रखेगा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स या गेम्स अपने सिस्टम और प्राइवेसी को लेकर जिस-जिस बात का दावा करती है वह पूरी तरह से सच हो।
  • Personalization

    Per-app language preferences एंड्रॉयड यूजर्स को मौका देगा कि वो अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग ऐप को अलग-अलग भाषा में यूज़ कर सकेंगे। मतलब अब ऐसा नहीं होगा कि पूरा फोन सिर्फ एक ही भाषा में चले।

    Graphics

    फोन को यूज़ करने का मज़ा दोगुना हो जाता है ​अगर उसकी थीम व ट्रांजिशन अटरेक्टिव हो। Android 14 में भी गूगल ने ग्राफिक्स कैपेबिलिटी को और अधिक बढ़ाया है। ऐप ओपन, ऐप स्वीच तथा​ विजेट्स अधिक स्मूथ काम करेंगे।

    Smarter System UI

  • एंड्रॉयड 14 के साथ गूगल ने framework और System UI पर खास ध्यान दिया है और इसे एडवांस किया है। फ्रेमवर्क जहां सर्विस प्रोवाइड करता है वहीं सिस्टम यूआई उन सर्विसेज़ का यूजर कंट्रोल देता है।
  • New back arrow के साथ गेस्चर नेविगेशन को आसान बनाने की कोशिश की गई है। नए ओएस में किसी भी विंडो से वापिस जाने के लिए ब्लैक ऐरो को पेश किया गया है।
  • sharesheets और push Dynamic Shortcut जैसे नए ऑप्शन फोन फाइल्स को ऐप्स के जरिये शेयर करना आसान बनाएंगे। इनके साथ ही डायरेक्ट शेयर जैसे फीचर सिंगल टैप पर ही फाइल शेयरिंग प्रदान करेंगे।
  • कैसे मिलेगा एंड्रॉयड 14

    एंड्रॉयड 14 के दो डेवलपर प्रीव्यू कंपनी की ओर से फरवरी और मार्च में जारी कर दिए गए थे तथा अब गूगल ने इसका बीटा 1 वर्ज़न रोलआउट किया गया है। Android 14 Beta 1 को ओवर-द-एयर यानि OTA update के जरिये रोलआउट किया गया है। गूगल अपने पिक्सल फोन यूजर्स को नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की अपडेट शेयर कर रही है।

    वहीं दूसरी ओर जिन यूजर्स ने पिछले साल ​एंड्रॉयड 13 के बीटा प्रोग्राम के लिए इनरोल किया था, वो एंड्रॉयड 14 के लिए पहले से ही उपयुक्त हैं। यह वर्ज़न सभी गूगल पिक्सल स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध हो गया है।

    Android 14 Beta 1 इन फोंस को ​सबसे पहले मिलेगा

  • Google Pixel 4a (5G)
  • Google Pixel 5
  • Google Pixel 5a
  • Google Pixel 6
  • Google Pixel 6 Pro
  • Google Pixel 6a
  • Google Pixel 7
  • Google Pixel 7 Pro
  • Android 14 ऐसे करें डाउनलोड और इंस्टाल

    एंड्रॉयड 14 बीटा के लिए एनरोल करें

    1. सबसे पहले अपने गूगल पिक्सल फोन में एंड्रॉयड बीटा की आधिकारिक वेबसाइट खोलें। इसके लिए (यहां क्लिक करें)
    2. यहां पर आपको “View your eligible devices” का बटन दिखेगा, इसपर क्लिक करें
    3. अब खुलकर आई लिस्ट में से अपने पिक्सल डिवाईस का मॉडल सलेक्ट करें।
    4. यहां “Opt in” का बटन दिखेगा, इस पर टैप करते ही आप एंड्रॉयड 14 बीटा प्रोग्राम में एनरोल हो जाएंगे।

    एंड्रॉयड 14 बीटा पर फोन अपडेट करें

    1. Android 14 Beta में एनरोल होने के बाद फोन पिक्सल फोन में Settings ओपन करें।
    2. सेटिंग्स में मौजूद System के विकल्प पर जाएं तथा उसे ओपन करें।
    3. सिस्टम में System update का ऑप्शन दिखेगा, इसपर टैप करें।
    4. नया एंड्रॉयड ओएस आपके फोन में डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टाल करने के लिए बस स्क्रीन इन्स्ट्रक्शन फॉलो करें।