Android Phone में मैसेज शेड्यूल कैसे करें, जानें ये सिंपल तरीका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/06/Android-phone-Auto-SMS.jpg

क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने एक मैसेज टाइप कर लिया हो और सोचा हो, अगर ये थोड़ी देर बाद भेजूं? जैसे अगर रात में किसी को रिप्लाई देना हो या उनके काम के वक्त मैसेज करना हो, लेकिन डर लगता है कि कहीं उन्हें डिस्टर्ब न कर दें… फिर बाद में भूल जाते हैं? ऐसा हम सबके साथ कभी न कभी होता ही है। मगर एंड्रॉयड फोन (Android Phone) यूजर्स के लिए यह कोई चिंता की बात नहीं है, क्योंकि आप चाहें, तो मैसेज को आसानी से शेड्यूल कर सकते हैं यानी अभी टाइप करें, बाद में भेज सकते हैं, वह भी ऑटोमैटिक। आइए जानते हैं एंड्रॉयड फोन में मैसेज कैसे शेड्यूल कर सकते हैंः

एंड्रॉयड फोन पर मैसेज शेड्यूल करने का तरीका

एंड्रॉयड फोन में मैसेज को शेड्यूल करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट या मोबाइल डाटा ऑन होना चाहिए। इसके लिए आपको कोई नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, बल्कि एंड्रॉयड का जो Messages ऐप है, उसी में ये सुविधा मौजूद है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक करें और Messages ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर जिसे मैसेज भेजना है, उसका नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद नया मैसेज टाइप करना शुरू करें।


स्टेप-3: अब मैसेज बॉक्स में बायीं तरह प्लस (+) का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।
स्टेप-4: इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें शेड्यूल सेंड का विकल्प चुनना है।


स्टेप-5: अब एक पॉप-अप खुलेगा जिसमें कुछ टाइम ऑप्शन होंगे, जैसे –आज शाम 5 बजे, आज रात 9 बजे, कल सुबह 8 बजे या फिर custom time यानी अपनी मर्जी का दिन और समय दर्ज कर सकते हैं।


स्टेप-6: अगर आप खुद का समय चुनना चाहते हैं, तो Pick date and time पर टैप करें।


स्टेप-7: पहले तारीख चुनें, फिर अगली स्क्रीन में टाइम सेट करें।
स्टेप-8 :अब आखिरी स्टेप में उस तारीख और समय को कंफर्म करें और Save पर टैप करें।

अब आपका मैसेज शेड्यूल हो गया है। चैट में वह मैसेज दिखाई देगा, लेकिन उसके साथ एक छोटा-सा clock icon दिखेगा, जिससे आप पहचान सकें कि ये शेड्यूल्ड मैसेज है।

इस फीचर का उपयोग क्या है ?

अगर मैसेज भेजने का मन बदल जाए?

अगर मैसेज भेजन का मन बदल जाए कोई बात नहीं….

और खास बात सामने वाला चाहे किसी भी फोन या ऐप का इस्तेमाल कर रहा हो, उसे मैसेज वैसे ही मिलेगा जैसे आमतौर पर आता है। उसे यह नहीं पता चलेगा कि आपने उसे पहले से शेड्यूल किया था।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या सभी एंड्रॉयड फोन में मैसेज शेड्यूल करने की सुविधा होती है?

हां, ज्यादातर नए एंड्रॉयड फोन में Google Messages ऐप पहले से इंस्टॉल होता है जिसमें यह सुविधा मिलती है। अगर आपके फोन में यह नहीं है, तो आप इसे Google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

मैसेज शेड्यूल करने के लिए इंटरनेट जरूरी है क्या?

हां, क्योंकि SMS भेजने के लिए मोबाइल नेटवर्क या डाटा चालू होना जरूरी होता है। शेड्यूल करने के समय इंटरनेट जरूरी नहीं है, लेकिन भेजे जाने वाले वक्त पर नेटवर्क होना जरूरी है।

शेड्यूल किया गया मैसेज अगर मुझे बाद में कैंसिल करना हो तो क्या कर सकता हूं?

हां, बिल्कुल। आप उस चैट में जाएं जहां मैसेज शेड्यूल किया है। वहां मैसेज के पास क्लॉक का आइकन होगा, उस पर टैप करके आप उसे एडिट या डिलीट कर सकते हैं।

अगर सामने वाला आईफोन यूज करता है तो क्या शेड्यूल मैसेज उसे मिलेगा?

हां, आपको फर्क नहीं पड़ेगा कि सामने वाला कौन सा फोन यूज करता है। शेड्यूल किया गया मैसेज उसी तरह जाएगा जैसे कोई भी SMS या मैसेज जाता है।

क्या मैं खुद को भी शेड्यूल मैसेज भेज सकता हूं?

हां, आप खुद का नंबर डालकर रिमाइंडर के रूप में मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं। इससे अलार्म के बिना भी जरूरी बातें याद दिलाई जा सकती हैं।

अगर मैंने मैसेज शेड्यूल किया है लेकिन भेजने के समय फोन बंद या बिना नेटवर्क के हो तो क्या होगा?

उस स्थिति में मैसेज तुरंत नहीं जाएगा। जैसे ही फोन चालू होगा और नेटवर्क आएगा, तब वह शेड्यूल्ड मैसेज भेजा जाएगा।

एक बार में कितने मैसेज शेड्यूल किए जा सकते हैं?

इसकी कोई तय सीमा नहीं है। आप जितने चाहें उतने मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं, जब तक आपके फोन की स्टोरेज और नेटवर्क ठीक है।

क्या शेड्यूल किए गए मैसेज का टाइम बदला जा सकता है?

हां, अगर आपने कोई मैसेज शेड्यूल किया है और आपको टाइम बदलना है तो उस मैसेज पर टैप करके उसमें बदलाव कर सकते हैं- दिन और समय दोनों।