Apple बना रही है 2 करोड़ foldable iPhone, कुछ बड़ा करने का है प्लान

Apple इकलौती ऐसी टेक कंपनी है जो साल में चुनिंदा मोबाइल फोन लॉन्च करती है लेकिन फिर भी उन मोबाइल फोंस के दम पर टॉप पर रहती है। एप्पल के iPhone अपनी प्रीमियम क्वॉलिटी के लिए पहचाने जाते हैं और महंगी कीमत के बावजूद इन्हें खूब पसंद किया जाता है। कुछ समय पहले सामने आई खबर ने सबका ध्यान खींचा था जिसमें बताया गया था कि एप्पल भी अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है और इसे 2023 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब इस foldable iPhone से जुड़ी एक और नई और बड़ी अपडेट सामने आई है।
foldable iPhone की पहली खबर प्रसिद्ध एनॉलिस्ट कुओ की ओर से आई थी और इन्होंने की बताया था कि Apple कंपनी मुड़ने वाले मोबाइल फोन पर काम कर रही है और यह पहला फोल्डेबल आईफोन साल 2023 में पेश किया जाएगा। वहीं अब कुओ की ओर से एक और नई जानकारी दी गई है कि एप्पल की योजना है कि इस फोल्डेबल फोन की 20 मिलियन यूनिट लॉन्च के पहले साल में ही पूरी दुनिया में बेची जाए।
2 करोड़ foldable iPhone
Apple अपने फोल्डेबल आईफोंस के निर्माण में जुट चुकी है और कंपनी इन्हें साल 2023 में बाजार में उतारेगी। नई रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी ने टारगेट रखा है कि लॉन्च के पहले साल में ही इस foldable iPhone की 20 मिलियन यूनिट यानि 2,00,00,000 फोल्डेबेल आईफोन पूरी दुनिया में बेचे जाएं। रिपोर्ट मुताबिक एप्पल को उम्मीद है कि वर्ष 2023 में 15 से 20 मिलियन फोल्डेबल आईफोन मोबाइल यूजर्स द्वारा खरीद लिए जाएंगे।
Samsung बेचेगी फोल्डेबल डिसप्ले
20 मिलियन शिपमेंट के बड़े टारगेट के साथ Apple ने अपने फोल्डेबल फोन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस मोबाइल फोंस में लगने वाली फोल्डेबल ओएलईडी डिसप्ले के लिए एप्पल ने टेक कंपनी Samsung से साझेदारी की है और सैमसंग ही foldable OLED display की एक्सक्लूसिव सप्लायर होगी। लगे हाथ बता दें कि सिर्फ फोल्डेबल स्क्रीन ही नहीं नहीं बल्कि iPhone 13 सीरीज़ के लिए भी एप्पल कंपनी सैमसंग के साथ साथ LG से भी मदद ले रही है। यह भी पढ़ें : iPhone 13 बनाने के लिए Apple ने मांगी Samsung – LG से मदद
ऐसा होगा मुड़ने वाला आईफोन
रिपोर्ट के अनुसार Apple foldable iPhone की डिसप्ले 7.5 इंच से लेकर 8 इंच तक की हो सकती है तथा कुओ की नई अपडेट के मुताबिक एप्पल का यह पहला फोल्डेबल आईफोन 8 इंच की डिसप्ले ही सपोर्ट करेगा। इस फोन में एप्पल का लेटेस्ट बॉयोनिक चिपसेट दिया जाएगा जिसके साथ बेहद एडवांस आईओएस देखने को मिलेगा। यह आईओएस वर्ज़न इस तरीके से बनाया जाएगा जो फोल्डेबल मोबाइल के फंक्शन्स को बिना रूकावट पूरा कर सके। बहरहाल फोल्डेबल आईफोन के लिए अभी 2023 का इंतजार करना होगा।