एप्पल आईपैड प्रो लॉन्च, इसमें है 512जीबी की इंटरनल मैमोरी और 10 घंटे का बैटरी बैकअप

Join Us icon

पिछले कई माह से यह खबर थी कि डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान एप्पल नए आईपैड प्रो को लॉन्च कर सकता है और कल कंपनी ने इससे पर्दा उठा ही दिया। डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017 में कंंपनी द्वारा दो नए डिवाईस जोड़ दिए गए हैं। एप्पल ने आईपैड प्रो 10.5-इंच और आईपैड प्रो 12.9-इंच वेरिएंट में पेश किया है। हालांकि फिलहाल ये यूएस सहित कुछ बाजार में उपलब्ध होंगे लेकिन जल्द ही इनके भारत आने की भी उम्मीद है।

एक बार चार्ज करके 20 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं एलजी के इस फोन में

कंपनी की ओर से बेस मॉडल 64जीबी इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है तथा इसके उन्नत वर्ज़न 256जीबी और 512जीबी की इंटरनल मैमोरी से लैस होंगे। बड़ी स्क्रीन के बावजूद एप्पल आईपैड प्रो काफी पतले हैं। कंपनी ने इसे 600निट्स ब्राईटनेस के साथ पेश किया जो आपको बेहतर डिसप्ले अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। वहीं एप्पल का यह डिवाइस एचडीआर वीडियो सपोर्ट करता है।

apple-ipad-pro-1

कंपनी की ओर से नए आईपैड प्रो को हेक्सा-कोर एप्पल ए10एक्स फ्यूजन प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह एप्पल के अबतक के आईपैड मॉडल के कहीं ज्यादा तेज कार्य करने में सक्षम है तथा एप्पल पेसिंल के यूज को भी फास्ट करता है। नए आईपैड प्रो यूएसबी टाईप-सी सपोर्टेड है तथा कंपनी के दावेनुसार इनकी बैटरी 10घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है।

जानें कितनें ​परीक्षणों से होकर गुजरती है आपके मोबाइल फोन की बैटरी

वहीं फोटोग्राफी के लिए इनमें क्वॉडएलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एप्पल आईपैड प्रो नए आईओएस 11 से लैस होंगे। इसके 10.5-इंच वेरिएंट को 649 यूएस डॉलर तथा 12.9-इंच वेरिएंट को 799 यूएस डॉलर में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 41 हजार रुपये और 51 हजार रुपये है।

No posts to display