बिना चार्जर के चार्ज होगा आने वाला आईफोन 11 और साथ में होंगे कई दमदार फीचर्स

Join Us icon

टेक जगत की दिग्गज कंपनी एप्पल इस साल अपपनी नेक्स्ट जनरेशन आईफोन को लॉन्च करेगी। हर साल कि तरह ही इस साल भी कंपनी अपने नए आईफोन से सितंबर के महीने में पर्दा उठाने के लिए इवेंट का आयोजन करेगी। हालांकि, लॉन्च से पहले हमेशा की तरह नए आईफोन से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं। रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 11 में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट दिया जाएगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल पेश किए जाने वाले आईफोन 11 में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। हालांकि यह कोई नया फीचर नहीं है। इससे पहले कई कंपनियां इस तरह का फीचर अपने फोन में दे चुकी हैं। मार्केट में रिवर्स चार्जिंग के साथ हुआवई मेट 20 पहले से ही मौजूद है। इसका मतलब आप अपने फोन की मदद से दूसरे फोन को वायरलेस चार्ज कर सकते हैं।

अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो आने वाले समय में आप रिवर्स चार्जिंग फीचर का उपयोग कर अपने आईफोन्स से दूसरे एप्पल डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसमें 18वॉट फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करेगा। इसे भी पढ़ें: एप्पल ने भारत में लॉन्च किए आईपैड एयर और आईपैड मिनी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इसके अलावा कंपनी आईफोन एसई2 को लेकर भी चर्चा है कि कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। याद दिला दें कि कंपनी ने साल 2016 में अपने सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन आईफोन एसई को लॉन्च किया था। वहीं, कहा जा रहा है कि आने वाले आईफोन एसई2 में पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 10एस और 10आर की तरह ही नॉच देखने को मिलेगी। हालांकि इसे लेकर एप्पल की ओर से कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि एप्पल आज यानि 25 मार्च 2019 को स्टीव जॉब्स थियेटर में एक इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इवेंट की टैगलाइन इट्स शो टाइम दिया गया है। इवेंट को लेकर पहले से ही चर्चा है कि एप्पल इस इवेंट में वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च कर सकता है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है दुनिया का पहला 5 रियर कैमरे वाला फोन नोकिया 9, सभी कैमरों की कर देगा छुट्टी

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार एप्पल इवेंट में दो तरह की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू करेगा जिनमें एक टीवी सब्सक्रिप्शन और दूसरी वीडियो सर्विस होगी। एप्पल ने कई प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर से वीडियो कंटेंट के लिए साझेदारी भी की है।

गौरतलब है कि आज होने वाले इवेंट में वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के लॉन्चिंग की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि कंपनी ने मीडिया इनवाइट में इट्स शो टाइम टैगलाइन का इस्तेमाल किया था। इवेंट आज रात भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here