16,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है Apple iPhone 11, यही है खरीदने का बेस्ट मौका, iPhone 12 mini पर भी है भारी डिस्काउंट

Join Us icon

Apple कंपनी उन ब्रांड्स में शुमार है जिनके मोबाइल फोन सेकेंड हैंड होने के बाद भी डिमांड में रखते हैं। नए आईफोन के चाहने वालों की तो कमी नहीं लेकिन अगर पुराना आईफोन भी कम दाम में मिल रहा हो तो उसके ग्राहकों की लाईन भी लंबी होती है। ऐसे ही एप्पल फैन्स के लिए कंपनी एक खास मौका लेकर आई है जिसमें Apple iPhone 11 को सीधे 13,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। आईफोन 11 को कम कीमत और ज्यादा बेनिफिट के साथ खरीदने का यह अवसर होली ऑफर के तहत जारी किया गया है जो एप्पल आईफोन खरीदने का बेस्ट मौका है।

iPhone 11 को खरीदने का यह शानदार डिस्काउंट ऑफर एप्पल प्रीमियम रिसेलर ईमेजिन द्वारा जारी किया गया है। इस होली स्पेशल ऑफर में एप्पल आईफोन 11 की खरीद पर 13,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। इस ऑफर में 54,900 रुपये की कीमत वाला Apple iPhone 11 मोबाइल 41,900 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर पाया जा सकता है। कंपनी की ओर से यह स्कीम सीमित समय के लिए जारी की गई है जिसमें बैंक ऑफर का लाभ 27 मार्च तक ही मिल रहा है। यह ऑफर बेनिफिट iPhone 12 mini और iPhone 12 पर भी मिल रहा है जिसके तहत इन एप्पल फोंस की कीमत क्रमश: 48,900 और 65,900 रुपये तक हो जाती है।

Apple iphone 11 holi offer effective price rs 41900 in india discount

ऑफर डिटेल बताएं तो Apple iPhone 11 खरीदने के दौरान एचडीएफसी बैंक कार्ड का यूज़ करने पर 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त हो रहा है। इसी तरह ईजीईएमआई ऑप्शन चुनने पर भी 5,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। वहीं आईफोन 11 खरीदने पर कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को 8,000 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं जिसमें कंपनी की एक्सेसरीज़ फ्री दी जाएगी। वहीं जो ग्राहक आईफोन 11 को खरीदते हुए कोई पुराना आईफोन देते हैं तो 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त होगा। यानि Apple iPhone 11 पर 16,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है।

Apple iPhone 11

इस फोन में आपको 6.1 इंच की नॉच स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसे 828 x 1792 एचडी+ पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया है। फोन में 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन स्क्रैचप्रूफ है और हर बार की तरह इस बार भी ओलियोफोबिक कोटिंग का उपयोग किया गया है। आईओएस 13 ऑपरेटिंग आधारित इस फोन में 7 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाले Apple A13 Bionic पिचसेट का अपयोग किया गया है। कंपनी का दावा है कि पुराने चिपसेट के मुकाबले यह काफी अडवांस हो गया है। आईफोन 11 में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।

Apple iphone 11 holi offer effective price rs 41900 in india discount

कैमरे की ओर रुख करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसका मेन सेंसर 12 एमपी का है और यह एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर भी 12 एमपी का ही दिया गया है। जो अल्ट्रावाइड एंगल सपोर्ट करता है और यह एफ/2.4, अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इस बार फ्रंट कैमरे में भी स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here