
Apple ने लंबे इंतजार के बाद कल रात अपनी ‘आईफोन 12’ सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से एक साथ 4 नए मोबाइल लॉन्च किए गए हैं जिन्होंने Apple iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। ये चारों फोन 5G सपोर्ट करते हैं। एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज़ को इंडिया में ऑफिशियल की दिया है और इसके प्राइस व सेल डेट की घोषणा भी हो गई है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी नई iPhone सीरीज़ लाने के साथ ही एप्पल ने अपने पुराने आईफोंस के दाम में भी कटौती की है। इस प्राइस कट के बाद पहले से बाजार में मौजूद Apple iPhones को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा।
Apple iPhone 11
सबसे पहले एप्पल आईफोन 11 सीरीज़ की बात करें तो इंडिया में Apple iPhone 11 तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का बेस वेरिएंट 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। एप्पल ने इस आईफोन की कीमत में तकरीबन 15,000 रुपये की भारी कटौती कर दी है।
iPhone 11 का 64 जीबी स्टोरेज मॉडल अभी तक 68,300 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन प्राइस कट के बाद इस मॉडल की कीमत गिरकर 54,900 रुपये आ गई है। इसी तरह Apple iPhone 11 की कीमत 73,600 रुपये थी लेकिन दाम में कटौती के बाद इस मॉडल का मूल्य 59,900 रुपये हो गया है। 256 जीबी स्टोरेज वाला iPhone 11 बाजार में 84,100 रुपये में बिक रहा था, लेकिन कीमत में कटौती के बाद इस मॉडल का प्राइस 69,900 रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ें : Apple का सबसे पावरफुल फोन iPhone 12 Pro Max हुआ लॉन्च, इसके फीचर्स की नहीं कोई टक्कर
Apple iPhone SE 2020
कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए एप्पल आईफोन एसई 2020 के दाम भी कंपनी की ओर से कम किए गए हैं। गौरतलब है कि यह आईफोन वैसे भी एप्पल के सबसे सस्ते मोबाइल फोंस में से एक था, वहीं अब कंपनी ने 3,500 रुपये के करीब दाम कर करने के साथ ही इस iPhone को और भी अफॉर्डेबल बन दिया है। यह फोन की तीन मॉडल्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
iPhone SE 2020 का बेस मॉडल 64 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस मॉडल की कीमत 42,500 था जो अब कीमत में कटौती होने के बाद घटकर 39,900 रुपये हो गई है। इसी तरह आईफोन एसई 2020 का दूसरा मॉडल 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह मॉडल 47,800 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब प्राइस कट के बाद इसे 44,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले Apple iPhone SE 2020 की कीमत भी 58,300 रुपये के गिरकर 54,900 रुपये कर दी गई है।
Apple iPhone XR
iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च करने के बाद एप्पल ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone XR के दामों में भी कटौती की है। आईफोन एक्सआर का 64 जीबी स्टोरेज मॉडल पहले 52,500 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था, लेकिन प्राइस कट के बाद इस मॉडल की कीमत 47,900 रुपये हो गई है। इसी तरह Apple iPhone XR के 128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत पहले जहां 57,800 रुपये थी, वहीं अब यह इस फोन का दाम घटकर 52,900 रुपये हो गया है।




















