अब चीन नहीं चेन्नई का होगा पूरी दुनिया में बोलबाला, इंडिया में बनेगा Apple iPhone 11, होगा कम कीमत वाला

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/09/Apple-iPhone-11-Pro-Camera.jpg

दिग्गज कंपनी Apple को लेकर कुछ समय पहले ही यह खबर सामने आई थी कि कंपनी भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी व प्रोडक्टशन बढ़ाने पर विचार कर रही है। वहीं अब एक और बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि एप्पल अपने सुपरहिट मोबाइल फोन iPhone 11 का निर्माण भी भारत में शुरू कर चुकी है। एप्पल आईफोन 11 अभी तक चाइना में असेंबल होता था लेकिन अब यह फोन इंडिया के चेन्नई में बनेगा और बेहद जल्द पूरी दुनिया में ‘Made In India’ टैग के साथ बिकेगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार Apple कंपनी भारत में अपने फ्लैगशिप फोन iPhone 11 का प्रोडक्शन शुरू कर चुकी है। इस फोन को चेन्नई शहर के नजदीक चित्तूर ईलाके में स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है। ईटी टेक की खबर के अनुसार एप्पल ने आईफोन 11 के निर्माण के ​लिए Foxconn से साझेदारी की है और फॉक्सकॉन ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में iPhone 11 का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई व आंध्रप्रदेश के कुछ रिटेलर्स को भारत में बने एप्पल आईफोन 11 मोबाइल भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Apple iPhone 11 से पहले iPhone SE, iPhone XR और iPhone 7 भी भारत में बनाए जाने लगे थे, लेकिन ये फोन एप्पल के कम कीमत वाले आईफोंस है। जब्कि आईफोन 11 एप्पल का अभी तक लॉन्च हुआ सबसे महंगा और हाईएंड डिवाईस है। यह फोन पहले चीन में बनता था और वहां से आयात होकर भारतीय बाजार में बिकता था, लेकिन अब iPhone 11 का प्रोडक्शन चीन से उठा चेन्नई में आ जाने को न सिर्फ मोबाइल बाजार के लिए बल्कि ‘मेक इन इंडिया’ कैपेंन के लिए भी बड़ी सफलता माना जा रहा है।

कीमत भी होगी कम

रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 11 को इंडिया में इम्पोर्ट करने पर Apple को 22 प्रतिशत का आयात शुल्क चुकाना पड़ता था। इस टैक्स के भुगतान के बाद ही खर्चे के अनुसार आईफोन 11 की कीमत ​तय होती थी। लेकिन अब आईफोन 11 का निर्माण इंडिया में ही होने पर एप्पल को यह 22 प्रतिशत की इम्पोर्ट ड्यूटी नहीं चुकानी पड़ेगी और इसका सीधा असर Apple iPhone 11 की कीमत पर पड़ेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में आईफोन 11 की कीमत 10,000 रुपये से भी ज्यादा सस्ती हो सकती है।

Apple iPhone SE 2020 का निर्माण भी होगा शुरू

iPhone 11 के बाद Apple iPhone SE 2020 को भी भारत में ही बनाया जाएगा। आईफोन 11 को बनाने का कॉन्ट्रेक्ट जहां Foxconn को दिया गया है वहीं नए आईफोन एसई 2020 का निर्माण Wistron कंपनी करेगी। आपको बता दें कि फॉक्सकॉन की मैन्युफैक्चर यूनिट जहां चेन्नई के पास में है वहीं विस्ट्रॉन की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री बैंगलोर के नज़दीक स्थित है। बता दें कि आईफोन एसई 2020 का बेस ​वेरिएंट फिलहाल 42,500 रुपये में बिक रहा है और आने वाले दिनों में यह कीमत और भी कम हो जाएगी।