
Apple ने आज अपनी iPhone 13 सीरीज से पर्दा उठा दिया है जो कि पिछले साल की तरह इस बार भी कंपनी द्वारा आयोजित किए गए वर्चुअल इवेंट के दौरान ही पेश की गई है। जिस इवेंट में कंपनी ने अपने नए जमाने के iPhone 13 सीरीज के अंदर चार मॉडल्स ( iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, and iPhone 13 Pro Max) को पेश किया है उसे कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग का नाम दिया गया था। iPhone 13 और iPhone 13 Mini को कंपनी ने स्लीक फ्लैट डिजाइन के साथ पेश किया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को पांच नए कलर में उतारा है। हालांकि, लुक के मामले में यह बिल्कुल iPhone 12 की तरह ही लगता है। आइए आगे आपको आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी के बारे में सबकुछ बताते हैं।
iPhone 13 और iPhone 13 Mini का डिजाइन
लुक के मामले में जैसा कि हमने आपको बताया कि यह iPhone 12 की तरह ही लगते हैं। iPhone 13 और आईफोन 13 में डिजाइन आठ साल पुराने iPhone 5 की भी याद दिलाती है। iPhone 13 और iPhone 13 Mini के किनारे कर्व्ड नहीं, बल्कि फ्लैट हैं। फ्लैट डिजाइन होने के साथ फोन को हाथ में लेने और बात करना राउंड किनारे के मुकाबले कम आरामदायक रहेगा। फोन के किनारे एल्यूमीनियम के हैं और बैक और फ्रंट पैनल ग्लास के हैं। फोन के रियर पर डुअल कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट पर बड़ा नॉच दिखाई देगा जो कि आईफोन की पहचान है।
iPhone 13 और iPhone 13 Mini डिसप्ले
दोनों फोन के डिसप्ले साइज में अंतर है बाकि सभी फीचर्स एक जैसे ही हैं। डिस्प्ले में 1200 निट्स ब्राइटनेस है और कंपनी XDR डिस्प्ले यूजर्स के लिए ब्राइट, रिच एक्सपीरियंस का वादा करता है।आईफोन 13 में कंपनी 6.1 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। वहीं, आईफोन 13 मिनी में 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले OLED पैनल वाला है। साथ ही दोनों फोन की साइड अभी भी एल्यूमीनियम की है। हालांकि, iPhone 13 और iPhone 13 Mini एक स्लिम-डाउन फेस आईडी है जो कि 20 प्रतिशत छोटा है, जिसका अर्थ है कि यह फ्रंट पर मौजूद नॉच में कम जगह लेगा।
iPhone 13 और iPhone 13 Mini का प्रोसेसर
दोनों फोन में अपग्रेडेड A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो कि ए14 चिपसेट की तुलना में काफी तेज काम करेगा। इस बात को लेकर कंपनी ने भी दावा किया है। हालांकि, अभी भी एक 5nm चिप है और अभी भी एक 6-कोर CPU (दो नए हाई-परफॉर्मेंस और चार नए हाई-एफिशिएंसी कोर्स) है। लेकिन, Apple का कहना है कि यह “स्मार्टफोन में सबसे तेज़ CPU” है, प्रतियोगिता की तुलना में 50 प्रतिशत तक तेज़ है। साथ ही कंपनी का कहना है कि ग्राफिक्स अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 30 प्रतिशत तक तेज हैं। वहीं, फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज के साथ आया है।
iPhone 13 और iPhone 13 Mini का कैमरा
दोनों ही फोन में एक जैसा कैमरा है। सबसे बड़ा बदलाव वास्तव में पिछले साल के iPhone 12 प्रो मैक्स से ट्रिकल-डाउन कैमरा तकनीक का iPhone 13 और iPhone 13 Mini में दिया जाना है। दोनों ही फोन में में सूप-अप कैमरा मिला है, जिसे Apple ने 2020 में अपने सबसे बड़े स्मार्टफोन के साथ पेश किया था। इसके अलावा फोन में f/1.6 अपर्चर वाला नया वाइड सेंसर 12-मेगापिक्सल का लेंस है, जबकि दूसरा नया 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरा है जो कि f/2.4 अपर्चर से लैस है, जिसमें 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। इसके अलावा फ्रंट पर 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही दोनों फोन में सेंसर-शिफ्ट स्टैबलाइजेशन तकनीक भी होगी जिसे Apple ने पिछले साल 12 प्रो मैक्स में दिया था।
iPhone 13 और iPhone 13 Mini की बैटरी
आपको पता है कि कंपनी कभी भी आईफोन की बैटरी का खुलासा नहीं करती है। लेकिन, बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी जरुर देती है। बैटरी की बात करें तो आईफोन मिनी में कंपनी आईफोन 12 मिनी के मुकाबले 1.5 घंटे ज्यादा की बैटरी लाइफ ऑफर कर रही है। वहीं, आईफोन 13 में कंपनी आईफोन 12 से 2.5 घंटे ज्यादा की बैटरी लाइफ ऑफर कर रही है।
iPhone 13 और iPhone Mini का प्राइस
बेहतर अंतरराष्ट्रीय 5G अनुभवों के लिए अधिक बैंड समर्थन के साथ Apple iPhone 12 की तुलना में बेहतर 5G प्रदर्शन का वादा कर रहा है। कंपनी का वादा है कि आईफोन साल के अंत तक 60 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 200 कैरियर्स को सपोर्ट करेगा। कीमत की बात करें तो iPhone 13 और iPhone 13 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर 17 सितंबर से शुरु होंगे और सेल 24 सितंबर को की जाएगी।
iPhone 13 के 128GB की कीमत Rs 79,900, 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 89,900, 512GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,09,900 है। वहीं, iPhone 13 Mini के 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 69,900, 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 79,900 व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 99,900 है।























