
Apple ने अपने लेटेस्ट iPhone 13 लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कल 14 सितंबर को आयोजित कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट के दौरान iPhone 13 के चार मॉडल पेश किए हैं। नए iPhone मॉडल लॉन्च करने बाद एप्पल ने iPhone 13 का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जो इंडियन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। इस वीडियो के इंडियन यूजर्स के बीच पॉपुरैलिटी का कारण इसमें यूज किया बॉलीवुड सॉन्ग का म्युजिक है। दरअसल ऐप्पल ने iPhone 13 के प्रोमो वीडियो में बॉलीवुड के आइकॉनिक सॉन्ग ‘दम मारो दम’ के म्यूजिक को ट्विक करके इस्तेमाल किया है। आप भी देखिये वीडियो…
इस वीडियो के म्यूज़िक को देखने पर आप भी दम मारो दम गुनगुनाने लगे होंगे। लेकिन ऐप्पल ने अपनी वीडियो में ऑरिजनल गाने का इस्तेमाल नहीं किया है। बल्कि म्यूज़िक के एक हिस्सों को यूज किया है। Apple ने अपने लेटेस्ट आईफ़ोन के प्रोमो वीडियो में इस सॉन्ग का इस्तेमाल क्यों किया है इसकी जानकारी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है। खैर Apple का यह वीडियो इंडियन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है।
iPhone 13 mini औप iPhone 13 : स्पेसिफिकेशन्स
The iPhone 13 mini और iPhone 13 के डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें क्रमश: 5.4-इंच और 6.1-इंच का OLED Super Retina डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले HDR 10, HLG HDR, और Dolby Vision सपोर्ट करता है। iPhone 13 mini और iPhone 13 की डिस्प्ले पिछले साल के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट है। इसके साथ ही नए मॉडल में नॉच पुराने मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत छोटी है। वहीं डिजाइन के मामले में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है।
iPhone 13 mini और iPhone 13 दोनों ही फोन लेटेस्ट A15 Bionic चिपसेट के साथ पेश किए गे हैं। नए चिपसेट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 50 प्रतिशत तक फास्ट सीपीयू परफॉर्मेंस और 30 प्रतिशत तक ग्राफिक्स इंप्रूवमेंट ऑफर करते हैं। iPhone 13 के दोनों मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही बैटरी की बात करें तो iPhone 13 mini पिछले साल के iPhone 12 mini की तुलना में 1.5 घंटा ज्यादा बैकअप ऑफर करता है। वहीं iPhone 13 में लगभग 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। यह भी पढ़ें : Apple event 2021 : दमदार फीचर्स के साथ आए सबसे पावरफुल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max
iPhone 13 mini और iPhone 13 दोनों में ही डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस कैमरा सेटअप में 12MP के दो कैमरा सेंसर मिलते हैं। इनमें 12MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है जिसका अपर्चर f/1.5 है। वहीं दूसरा कैमरा सेंसर अल्ट्रा वाइड शूटर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। दोनों ही कैमरा सेंसर स्टेबलाइजेशन और नया सिनेमैटिक मोड सपोर्ट करते हैं। फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 12MP TrueDepth कैमरा लेंस है। यह भी पढ़ें : iPhone 13 series लॉन्च के साथ भारत में 14,000 रुपये तक सस्ते हुए iPhone 11, iPhone 12 mini, और iPhone 12



















