
नवंबर 2017 में Apple ने मोबाइल जगत में एक नए ट्रेंड की शुरूआत की थी। इस दिन iPhone X को लॉन्च किया गया था जो चौड़ी ‘नॉच’ डिसप्ले के साथ मार्केट में आया था। इस एप्पल आईफोन के स्टाईल को लगभग सभी एंडरॉयड स्मार्टफोस ब्रांड्स ने कॉपी किया और अपने मोबाइल फोंस को नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया। बीते 4 सालों में ये एंडरॉयड फोंस नॉच से वॉटरड्रॉप नॉच और पंच-होल डिजाईन तक पहुॅंच गए लेकिन एप्पल के आईफोन अभी भी चौड़ी नॉच के साथ आते हैं, जो अनेंको एप्पल यूजर्स को अखरता है। लेकिन अब Apple भी इस ट्रेंड को तोड़कर आगे बढ़ने वाली है। खबर मिली है कि अब एप्पल भी पंच-होल डिसप्ले वाले iPhone मार्केट में लॉन्च करेगी।
Apple iPhone अब चौड़ी नॉच डिजाईन से आगे बढ़कर पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर शिफ्ट होने जा रहे हैं। यह खबर अनेंको आईफोन लवर्स को खुश करने वाली है। बीते साल भी जब iPhone 12 सीरीज़ की अनाउंसमेंट की जाने वाली थी, तब भी लोगों को उम्मीद थी कि इस बार आईफोंस की डिसप्ले और डिजाईन में बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। परंतु अब Apple iPhone का स्टाईल बदलने वाला है। कंपनी अपने नए आईफोंस को पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और इन फोंस की डिटेल सामने आ गई है।
iPhone SE से होगी पंच-होल की शुरूआत
पंच-होल डिसप्ले वाले आईफोन की जानकारी फिलहाल लीक के माध्यम से ही सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार एप्पल ने प्लानिंग कर ली है कि कंपनी अपने नए आईफोंस को पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च करेगी। बताया गया है कि पंच-होल डिसप्ले वाले आईफोन की शुरूआत कंपनी ‘एसई’ सीरीज़ के करेगी और iPhone SE 2023 मॉडल में पंच-होल स्टाईल देखने को मिलेगा। लीक के मुताबिक आईफोन एसई 2023 को 6.1 इंच की बड़ी डिसप्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि सेल्फी कैमरे से लैस यह पंच-होल स्क्रीन पर किस ओर प्लेस की जाएगी यह जानकारी अभी साफ नहीं हो पाई है। यह भी पढ़ें : LG Mobile ने बंद की अपनी दुकान, न बिकेंगे और न लॉन्च होंगे एलजी के फोन!, जानें क्या है कारण?
5G सपोर्ट के साथ आएगा नया iPhone
iPhone 12 सीरीज़ के साथ एप्पल ने अपने मोबाइल फोंस में 5जी सपोर्ट देने की शुरूआत की है। सामने आई खबर के मुताबिक कंपनी अपने कम कीमत वाले ‘एसई’ मॉडल को भी 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ बाजार में उतारेगी। लीक के अनुसार कंपनी का अगला iPhone SE Sub-6 GHz स्पीड पर काम करने वाले 5G मॉडम से लैस होगा। वहीं इस फोन में 4.7 इंच की डिसप्ले देखने को मिलेगी जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी। लीक की मानें तो यह फोन iPhone SE 2022 मॉडल होगा।
यहां हम फिर से साफ कर दें कि iPhone SE मॉडल Apple के सस्ते आईफोन कैटेगरी में आते हैं। ऐसे में यदि आईफोन एसई में एलसीडी पैनल, पंच-होल डिसप्ले और 5G सपोर्ट देखने को मिलता है तो यह कहना गलत नहीं होगी कि कंपनी की आगामी आईफोन सीरीज़ यानि iPhone 13 या फिर iPhone 14 पहले से अधिक पावरफुल व स्टाईलिश हो सकती है। बहरहाल उपरोक्त सभी जानकारी फिलहाल एक लीक के माध्यम से ही सामने आई है जिनपर पुष्टि की मुहर नहीं लगाई जा सकती है।




















