महंगे आईफोन 10एस के साथ एप्पल ने उतारा सस्ता आईफोन 10आर, इसमें है नॉच डिसप्ले और फेस आईडी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/apple-iphone-XR.jpg

पिछले साल की तरह इस साल भी एप्पल ने अपने स्मार्टफोन सीरीज में एक साथ तीन मॉडल को पेश किया है। जहां आईफोन 10एस और 10एस मैक्स महंगे हैं वहीं कंपनी ने एक सस्ते मॉडल को भी पेश किया है। एप्पल ने आईफोन 10आर को लॉन्च किया है। हाल में ही इस फोन के बारे में खबरें आई थीं। आईफोन 10आर एप्पल द्वारा इस साल लॉन्च किए आईफोंस में से अकेला फोन है जो एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। आईफोन 10 की ही तरह यह फोन भी नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फ्रंट पैनल पर उपर की ओर स्थित नॉच में सेल्फी कैमरा और 3डी सेंसर मौजूद है।

इस फोन में 6.1-इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जो 1729 X 828 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। फोन को एल्युमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बॉडी पर बनाया गया है जो देखने में ही प्रीमियम लुक देता है। फोन की डिसप्ले को कंपनी ने लिक्विड रेटिना डिसप्ले नाम दिया है। डुअल सिम और 7एनएम चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ सुपर फास्ट एप्पल आईफोन 10एस और 10एस मैक्स, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

यह फोन कंपनी के ए12 बायोनिक चिपसेट पर रन करता है। स्टोरेज की बात करें तो आईफोन 10आर को 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी के दो स्टोरेज आॅप्शन्स में लॉन्च किया गया है। हालांकि एप्पल द्वारा फोन के रैम मैमोरी का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन खबर के अनुसार इसमें 3जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।

आईफोन 10आर के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेन सपोर्ट करता है। यह फोन भी बोके मोड और पोट्रेड मोड सपोर्ट करने में सक्षम है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो फेस आईडी फीचर से लैस है। बेहद ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ एप्पल वॉच सीरीज 4, जानें इस स्मार्टवॉच के शानदार फीचर्स

आईफोन 10आर आईपी67 रेटिड है। यह फोन भी डुअल सिम सपोर्ट करता है तथा इसे वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है।

कीमत की बात करें तो एप्पल ने आईफोन 10आर के बेस वेरिएंट को 749 यूएस डॉलर में लॉन्च किया है। फोन का बेस वेरिएंट 64जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा भारतीय करंसी अनुसार इसकी कीमत तकरीबन 53,800 रुपये है। भारतीय यूजर आईफोन 10आर को 19 अक्टूबर से प्री-आॅर्डर कर पाएंगे तथा देश में यह फोन 26 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।