
लंबे समय तक मोबाइल मार्केट में सक्रिय रही LG Mobile ब्रांड अब कुछ ही दिनों में एक याद बनकर रह जाएगा। अप्रैल महीने में ही एलजी ने घोषणा कर दी थी कि कंपनी अपनी मोबाइल बिजनेस यूनिट को बंद करने जा रही है और 31 जुलाई 2021 के बाद कोई भी नया LG स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया जाएगा। हालांकि मोबाइल फोन बिजनेस यूनिट बंद करने के बाद भी एलजी कई अन्य व्यवसायों में एक्टिव रहेगी। वहीं अब खबर आ रही है कि LG और Apple के बीच बड़ी साझेदारी हुई है जिसके तहत आने वाले समय में iPhone समेत अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स एलजी स्टोर्स पर बिकने लगेंगे।
Apple और LG की इस बड़ी डील की जानकारी सीधे कोरिया से सामने आई है। बिजनेस कोरिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एप्पल कंपनी साउथ कोरियन टेक कंपनी एलजी के साथ नई पार्टनरशिप करने की प्लानिंग कर रही है। एप्पल चाहती है कि उसके प्रोडक्ट एलजी के रिटेल स्टोर्स पर बेचे जाएं। इन प्रोडक्ट्स में iPhones, iPads और smartwatches के साथ-साथ अन्य Apple wearables डिवाईस भी शामिल रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार एप्पल कंपनी फिलहाल LG की होम मार्केट यानी दक्षिण कोरिया में स्थित एलजी रिटेल स्टोर्स पर अपने प्रोडक्ट बेचेगी।
400 से ज्यादा LG Store बन जाएंगे Apple Shop
रिपोर्ट के अनुसार साउथ कोरिया में तकरीबन 400 एलजी रिटेल स्टोर्स पर एप्पल प्रोडक्ट्स बेचे जाने की बात चली है। एलजी द्वारा मोबाइल बिजनेस बंद किए जाने की बाद एप्पल वहां की मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। बताया जा रहा है कि LG Stores में ही Apple का अलग से कॉर्नर बनाया जा सकता है जहां आईफोन, आईपैड व एप्पल वियरेबल्स बेचे जाएंगे। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि दोनों कंपनियां फिलहाल Mac की बिक्री पर राजी नहीं हुई हैं क्योकि एलजी स्टोर्स में कंपनी अपने खुद के LG ‘Gram’ laptops बेचेगी और ऐसे में वहां Apple Mac की सेल करना मुनासिब नहीं समझती है।
iPhone 13 सीरीज़ के लिए LG कर रही Apple की मदद
सिर्फ स्टोर्स का यूज़ ही नहीं बल्कि आने वाली Apple iPhone 13 सीरीज़ के लिए भी LG मदद कर रही है। पिछले दिनों खबर आई थी कि एप्पल ने आईफोंस में लगने वाली OLED Display के लिए Samsung, LG और BOE को बड़ा ऑर्डर देने वाली है। रिपोर्ट में बताया गया था कि एप्पल अपने आईफोंस के लिए Samsung से ओएलईडी डिसप्ले पैनल की 110 मिलियन यूनिट खरीद सकती है। इसी तरह यह कंपनी LG से 50 मिलियन यूनिट और BOE से 9 मिलियन ओएलईडी डिसप्ले पैनल खरीद सकती है। लगे हाथ आपको बता दें कि पिछले साल Apple iPhone के लिए कंपनी ने एलजी से सिर्फ 25 मिलियन यूनिट पर्चेज की थी। यानी इस बार LG कंपनी को Apple से बहुत भारी ऑर्डर प्राप्त होने वाला है।




















