iPhone 13 सीरीज लॉन्च करते ही कंपनी ने दिया भारतीय यूजर्स को झटका, इन तीन iPhone को कर दिया डिस्कंटीन्यू

Join Us icon

नए iPhone 13 मॉडल के लॉन्च के साथ ही Apple ने भारत में iPhone 12 सीरीज की कीमतों में गिरावट कर दी है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी ने iPhone XR के साथ iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। यह एक आम बात है जब भी कोई नया iPhone लॉन्च होता है तो कंपनी अपने लाइनअप से कुछ पुराने मॉडल को बंद कर देती है और कुछ फोन्स की कीमत कम कर देती है। इस समय Apple की इंडियन साइट पर iPhone SE, iPhone 11, iPhone 12, iPhone 12 mini और iPhone 13 सीरीज लिस्टड हैं। इन iPhones की कीमत 39,900 रुपए से लेकर 1,79,900 रुपए तक है।

Apple iPhone 13 सीरीज का प्राइस

सबसे पहले बात करते हैं Apple iPhone 13 की। कंपनी ने इसे तीन मॉडल में पेश किया है। 128GB मैमोरी, 256GB मैमोरी और 512GB मैमोरी। इस फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। वहीं 256GB वाल मॉडल 89,900 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि 512GB वेरियंट के लिए आपको 1,09,900 रुपये चुकाने होंगे। इसे भी पढ़ें: 5G की पावर के साथ Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini हुए लॉन्च, इन फीचर्स के दम पर करेगा सबकी छुट्टी

iPhone 13 Pro

रही बात iPhone 13 mini की तो 128GB वाला मॉडल 69,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें भी 256GB और 512GB का ऑप्शन है। जिसके लिए आपको क्रमश: 79,900 रुपये और 99,900 रुपये चुकाने होंगे। iPhone 13 Pro इस चार मैमारी वेरियंट के साथ आया है। पहला मॉडल 128GB का है जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं 256GB मैमोरी वाला मॉडल 1,29,900 रुपये में होगा, 512GB मैमोरी वाला आईफोन 13 प्रो 1,49,900 रुपये में और सबसे बड़ा वेरियंट 1TB सटोरेज का है जिसकी कीमत 1,69,900 रुपये है। इसे भी पढ़ें: Apple event 2021 : दमदार फीचर्स के साथ आए सबसे पावरफुल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max

इसी तरह iPhone 13 Pro Max की बात करें तो यह फोन भी 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में आएगा के लेकिन कंपनी ने फिलहाल शुरुआती मॉडल की कीमत ही दी है। यानी Phone 13 Pro Max का 128GB वेरियंट भारत में 1,29,900 रुपये में उपलब्ध होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here