
Apple ने आखिरकार बुधवार को अपने बहुप्रतीक्षित iPhone SE 2020 को लॉन्च कर दिया है। हालांकि, Apple नए iPhone के लॉन्च के तुरंत बाद iPhone 8 और iPhone 8 Plus को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। हालांकि, यह आश्चर्य वाली बात नहीं है क्योंकि iPhone SE 2020 मूल रूप से iPhone 8 के अपग्रेडेड वर्जन कहा जा सकता है।
MacRumours के अनुसार, फोन अब Apple द्वारा नहीं बेचे जाएंगे, बल्कि चुनिंदा ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट में उपलब्ध होंगे और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से सेल किए जाएंगे। इसके अलावा एप्पल की इंडियन वेबसाइट पर भी iPhone 8 सीरीज को हटा लिया गया है।
बता दें कि कंपनी ने iPhone 8, iPhone 8 Plus को सितंबर 2017 में फ्लैगशिप फोन iPhone X के साथ पेश किया था। iPhone 8 और 8 Plus के आने बाद उस समय कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 7 Plus को डिस्कंटीन्यू किया था। वहीं, यह काफी दिलचस्प बात है कि Apple ने iPhone SE 2020 को शानदार हार्डवेयर के साथ तीन साल पुराने डिजाइन को वापस पेश किया है।
अगर बात करें Apple iPhone SE की इसकी शुरूआती कीमत 42,500 रुपए है जो कि 64GB वेरिएंट की है। वहीं, 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 47,800 और 256GB वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपए है। इसके अलावा इसे ब्लैक, व्हाईट और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा।
Apple iPhone SE 2020 को कंपनी की ओर एप्पल के सबसे लेटेस्ट आईओएस 13 पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक सिक्योर और निजी मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम है जो बेहद ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए आईफोन एसई 2020 में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है जो तीसरी जनरेशन का है। इस चिपसेट की बदौलत नया iPhone SE लैगफ्री पर स्मूथ काम कर पाएगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Apple iPhone SE 2020 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन एसई 2020 एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। आईफोन एसई का कैमरा एचडीआर, पोर्टरेट मोड, डेफ्थ कंट्रोल जैसे फोटो फीचर्स के साथ ही स्लोमोशन, टाईम लैप्स और 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
Apple iPhone SE 2020 को कंपनी ने आईपी67 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे धूल व पानी से बचाता है। फोन की बैटरी 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके लेकर कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं खास बात कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।




















