Apple Watch ​ने बचाई महिला की जान, हार्ट अटैक आने पर दी चेतावनी, समय पर अस्पताल पहुंच कर पाया ईलाज

Join Us icon

Apple को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यह कंपनी कभी भी अपनी क्वॉलिटी से समझौता नहीं करती है। iPhone, iPad और iWatch से लेकर अन्य सभी प्रोडक्ट्स एप्पल द्वारा बेस्ट ही बनाए जाते हैं जो शानदार फीचर्स से लैस होते हैं। एप्पल की यह तारीफ हम अपनी मर्जी से नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारे सामने एक किस्सा ऐसा आया है जिसमें एप्पल की बेस्ट क्वॉलिटी का उदाहरण पेश किया है। खबर है कि Apple Watch पहने एक महिला को हार्ट अटैक आया था, जिसकी जानकारी देते हुए एप्पल वॉच ने सही समय पर उसे अस्पताल पहुंचवा दिया और उसकी जान बच गई।

यह है पूरी कहानी

यह किस्सा मिशिगन का है जिसकी जानकारी विदेशी मीडिया रिपोर्ट के जरिये मिली है। रिपोर्ट के अनुसार डायने फेनस्ट्रा नाम की एक महिला Apple Watch को पहनकर अपने कार्यों में मशगूल थी। अचानक उसकी वॉच ने नोटिफिकेशन दिया कि महिला की हार्ट रेट असामान्य रूप से बढ़ रही है। डायने को इस बात का आश्चर्य हुआ क्योंकि उसने किसी तरह को कोई व्यायाम नहीं किया था बस 12 कदम ही चले थे। एप्पल वॉच में महिला के दिल की धड़कन 169 बीट प्रति मिनट आ रही थी।

apple watch saved woman life after heart attack

हैरानी के साथ जब डायने ने यह बात अपने पति को बताई तो दोनों अस्पताल ने जल्दी से अस्पताल का रूख किया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जब ईकेजी किया तो पता चला कि उस महिला को हार्ट अटैक आया था और डायने को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसकी असामान्य धड़कनें दिल का दौरा पड़ने की वजह से थी। डायने ने Apple Watch का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि यदि वॉच सही समय पर चेतावनी नहीं देती तो वो लोग वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते और महिला की मृत्यु भी हो सकती थी। यह भी पढ़ें : आ गया दुनिया का सबसे छोटा 4G SmartPhone, आसानी से होगा मुट्ठी में बंद, यहां देखें फोन की अनोखी झलक

Apple Watch पहले भी बचा चुकी है शख्स की जान

एक बार पहले भी अमेरिका में एक 28 साल के युवक की जान एप्पल वॉच की वजह से बच पाई थी। जेम्स प्रुडेंसियानो हार्टशोर्न वुड्स पार्क के ऊंचाई वाले हिस्से पर घूमने जा रहे थे कि तभी संतुलन बिगड़ने से वह झाड़ियों में उलझकर नीचे बह रही नदी में गिर गए। इस हादसे में जेम्स नदी में मौजूद चट्टान से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया। लेकिन जैसे ही वह नीचे गिरा उसकी कलाई पर बंधी एपल वॉच का “फॉल डिटेक्शन” फीचर एक्टिव हो गया।

apple watch saved woman life after heart attack

इमरजेंसी की स्थिति भांपकर वॉच ने 911 यानी पुलिस नंबर डॉयल कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेम्स को ढूंढकर वहां से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के बाद जेम्स का कहना था कि उन्हें बचने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन Apple Watch के विशेष फीचर की वजह से ही वह जिंदा रह पाए।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here