एप्पल अब भारत में करेगा अपने आईफोन का निर्माण

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/11/apple-1.jpg

यूं तो आज के समय में एक से एक दमदार फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन्स तथा ​कंपनियां बाज़ार में उतर चुकी है लेकिन अब भी एप्पल को स्टेट्स सिंबल से जोड़ कर देखा जाता है। एप्पल ब्रांड ऐलीट क्लास की निशानी माना जाने लगा है। लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि अब आपको आईफोन पर ‘मेड इन इंडिया‘ लिखा मिलेगा तो आपका क्या रिऐक्शन होगा?
जी हां, अब ऐसा सच होने जा रहा है। अब विश्व के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक एप्पल के आईफोन्स का निर्माण भारत में होने वाला है।

भारतीय बाज़ार में ज़ेडटीई ने लॉन्च किया ब्लेड ए2 प्लस

दरअसल एप्पल बैंगलोर में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग फैक्टरी बनाने की तैयारी कर रही है और इसके लिए कंपनी ने ताइवानी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी विस्ट्रोन से हाथ ​मिलाया है। इस बारे में राज्य सूचना तकनीक मंत्री प्रियंक खड़के की ओर से एक वि​ज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें लिखा गया है कि एप्पल बैंगलोर में निर्माण शुरू करना चाहता है।

विज्ञप्ति में हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि एप्पल अपनी यह यूनिट कब से शुरू करेगा लेकिन सूत्रों की माने तो एप्पल द्वारा निर्माण कार्य एसी साल जून माह में शुरू किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो भारत विश्व का तीसरा ऐसा देश होगा जहां आईफोन का निर्माण किया जाएगा।

इंटेक्स ने लॉन्च किया 4,199 रुपये में 4जी फोन, जानें फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

भारत में एप्पल की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वयं एप्पल के सीईओ टिम कुक ने यह कहा था कि वित्त वर्ष 2016 में बीते साल के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक बिक्री हुई है।

आईफोन में लगी आग, महिला बाल-बाल बची

आपको बता दें कि भारत में एप्पल आईफोन पर अभी 12.5 प्रतिशत तक का आयात कर चुकाना पड़ता है। और य​दि एप्पल अपने ब्रांड के तहत आईफोन का निर्माण भारत में शुरू करता है तो इसकी कीमत में बड़ी कमी देखने को मिलेगी। एप्पल का कदम वाकई भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा है।