ASUS ROG Phone 5 Ultimate गेमिंग स्मार्टफोन भारत में 26 दिसंबर को लॉन्च होगा। आसुस का यह गेमिंग फोन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। ASUS ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन को मोबाइल गेमिंग के शौकीन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए टॉप स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। ASUS ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का 144Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 888 SoC, 18GB RAM, 64MP प्राइमरी कैमरा और 6,000mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।
ASUS ROG Phone 5 Ultimate की कीमत
Asus ASUS ROG Phone 5 Ultimate को भारत में 26 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। ASUS ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन को भारत में 79,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं ASUS ROG Phone 5 स्मार्टफोन का 8+128GB वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर फिलहाल 49,999 रुपये की क़ीमत में मिल रहा है।
ASUS ROG Phone 5 Ultimate : स्पेसिफिकेशन्स
ASUS ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन में 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2448 पिक्सल है। इसके साथ ही आसुस के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 SoC दिया जाएगा। यह फोन 18GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। ASUS ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 512GB UFS 3.1 के साथ आएगा। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 7 Pro स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च, Google लिस्टिंग के जरिए लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन का रियर कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके साथ ही आसुस के इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी और 65W फास्ट चार्ज का सपो्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही गेमिंग फोन में ट्रिगर्स, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी, 3.5mm हेडफोन, Wi-Fi 6e, DTX:S स्टीरियो स्पीकर और 5G का सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन Android 11 पर रन करेगा। यह फोन भारत में सिंगल कलर – मेट व्हाइट में उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें : Panasonic ने लॉन्च किया सबसे मजबूत टैबलेट, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश