ASUS Zenfone 8 को भारत में मिलेगा नया नाम, जानें पूरी जानकारी

Join Us icon

इस महीने 12 मई को असूस ने Zenfone 8 और Zenfone 8 Flip को ग्लोबली लॉन्च किया था। वहीं खबर है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में भी पेश कर सकती है। हालांकि जो जानकारी आई थी उसके अनुसार कंपनी इसी सप्ताह फोन को लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोनो लॉकडाउन की वजह से इसे अभी टाल दिया गया है। परंतु जो सबसे खास बात है यह कि फोन का नाम भारत में अलग होगा। इसे कंपनी ASUS 8Z नाम से पेश कर सकती है। यह फोन गूगल प्ले स्टोरेज पर ASUS 8Z नाम से लिस्ट हुआ है। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि भारत में नाम बदल सकता है। हालांकि Zenfone 8 Flip को गूगल प्ले स्टोरेज पर लिस्ट नहीं किया गय है लेकिन आशा है कि कंपनी इसे ASUS 8Z Flip नाम से लॉन्च कर कंज्यूमर को सरप्राइसज कर सकती है।

क्यों बदलेगा ASUS Zenfone 8 का नाम

आपको बता दूं कि भारत में Zenfone नाम का पेटेंट ऑप्टिमस कंपनी के पास है। यही वजह है कि Zenfone 6 को ग्लोबली लॉन्च किया गया तो भारत फोन को नाम को लेकर मामला कोर्ट तक गया और वहां पक्ष ऑप्टिमस के पक्ष में गया और कंपनी ने इस फोन को ASUS 6Z से लॉन्च किया। वहीं इस बार कंपनी पहले से तैयारी कर चुकी है और ASUS Zenfone 8 को ASUS 8Z नाम से लॉन्च करने वाली है। इसे भी पढ़ेंः OPPO Reno 6 में होगी 12 GB रैम और 64 MP कैमरा, प्राइस की जानकारी आई सामने

ASUS Zenfone 8 स्पेसिफिकेशन

ASUS Zenfone 8 में 5.9-इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है और कंपनी ने E4 AMOLED डिसप्ले का उपयोग किया है। यह फोन 1100 nits पीक ब्राइटनेस और 120HZ स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की ताकत प्रदान की गई है। यह फोन 6GB, 8GB, और 16GB RAM के साथ उपलब्ध है वहीं मैमोरी के लिए 128GB और 256GB का ऑप्शन है। इसे भी पढ़ेंः Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro का कुछ ऐसा होगा लुक, जानें नए डिजाइन में क्या होगा खास

लेटेस्ट वीडियो देखेंः Redmi Note 10S vs Redmi Note 10 vs Redmi Note 10 Pro: Comparison Overview

कैमरे की ओर रुख करें तो 64 MP के मेन कैमरे के साथ 12MP अल्ट्रावाइड का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। रही बात सेल्फी की तो 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन IP68 रेटिंग प्राप्त है यानी कि वाटर और डस्टप्रूफ है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 4000mAh की बैटरी उपलब्ध है जो 30W फास्ट-चार्जिंग के साथ आता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here