Avneet Singh Marwah से खास बातचीत, ये है Blaupunkt की बड़ी प्लानिंग

Join Us icon

इंडिया में मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखे हुए जर्मन ब्रांड ब्लॉपंक्ट ने इस साल अगस्त में अपने पूरे एक साल इंडियन मार्केट में पूरे कर लिए हैं। कंपनी पिछले साल एक बार फिर इंडियन मार्केट में रि-लॉन्च हुई थी। वहीं, इस मौके पर कंपनी ने 1 अगस्त से 3 अगस्त 2022 तक यानी तीन दिन चलने वाली एक स्पेशल सेल का भी आयोजन किया है, जहां कंपनी के बड़ी स्क्रीन के टीवी पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट चल रहा है। कंपनी की आगे की प्लानिंग को लेकर 91मोबाइल्स ने भारत में ब्लॉपंक्ट टीवी के एक विशेष ब्रांड लाइसेंसधारी, एसपीपीएल के सीईओ, अवनीत सिंह मारवाह से खास इंटरव्यू किया। इंटरव्यू के दौरान हमने अवनीत से कुछ सवाल कर यह जानने की कोशिश की कैसे Blaupunkt इंडिया में किसी प्लानिंग पर कान करने वाली है। आइए जानते हैं…

सवाल: आप Blaupunkt की पहली वर्षगांठ मना रहे हैं, क्या आप Blaupunkt के अपने अनुभव हमारे साथ साझा कर सकते हैं?

जवाब: जब से Blaupunkt का भारत में पुन: लॉन्च किया गया जब से हमारे लिए एक वर्ष काफी शानदार रहा है। वहीं, बड़ी संख्या में ग्राहकों द्वारा हमारे प्रति विश्वास को देखते हुए कंपनी आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा। Blaupunkt ने अपनी पिछली सीखों का उपयोग किया और उसे रि-लॉन्च करने के लिए लागू किया। हम 5 में से 4.7-स्टार रेटिंग के साथ पहले से ही एक टॉप-रेटेड टेलीविजन ब्रांड हैं। वहीं, कोरोना महामारी के बाद भी हमने शानदार वपसी की।

इसके अलावा हम अपने स्ट्रेटिजिक पार्टनर फ्लिपकार्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसके कारण हमारी वापसी काफी धमाकेदार रही। फ्लिपकार्ट ने न केवल हमारी मदद की, बल्कि देश में 17000 पिन कोड में Blaupunkt भी उपलब्ध कराया जो नए ब्रांडों के लिए असामान्य है। हम जर्मनी में Blaupunkt मुख्यालय को भी धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने उचित मार्गदर्शन के साथ हमारे लॉन्च को शानदार बनाया।

सवाल: भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल मार्केट में Blaupunkt के अनुभव पर ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया है?

जवाब: Blaupunkt की 100 से अधिक वर्षों की विरासत है और यह एक जर्मन मूल का ब्रांड है इसलिए भारतीय कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्पेस में इसका कोई नया प्रवेश नहीं है। हम 40 वर्षों से देश में हैं और हमारा ब्रांड ऑडियो स्पेस में तकनीक की कम से कम तीन पीढ़ियों को देख चुका है इसलिए ग्राहकों का विश्वास ब्रांड पर बना हुआ है। कुल मिलाकर, भारत के ऑडियो बाजार में Blaupunkt की एक बड़ी पकड़ है और इसका फायदा Blaupunkt टेलीविज़न को भी मिल रहा है।

कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए हमारे पास दो कैटेगरी हैं। एक कैटेगरी प्योर ओपीपी मूल्य निर्धारण की पेशकश करता है। वहीं, दूसरी कैटेगरी में हमारे प्राइस चीनी मोबाइल ब्रांड के टीवी को टक्कर देते हैं। साथ ही आपको बता दें कि भारत में Blaupunkt पहले ही 5 में से 4.7 वें स्थान पर है और यह मार्केट रिसर्च हमने Blaupunkt को लॉन्च करने से पहले किया था।

सवाल: हार्डवेयर पीएलआई स्कीम पर आपके क्या कहना है? यह स्कीम भारतीय टेलीविजन निर्माण उद्योग के लिए कैसे फायदेमंद है?

जवाब: हालांकि, स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री के लिए लिए कोई सीधी पीएलआई योजना नहीं है। भारत सरकार ने ओपन सेल के लिए एक मैन्यूफैक्चरिंग सेट स्थापित करने के लिए 10 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक के निवेश को मंजूरी दी है। फिलहाल में चीन इसमें लीडर है और इस पहल से भारत निश्चित रूप से उभरता हुआ प्लेयर बन जाएगा। इस उद्योग में दो प्रमुख संगठनों ने पहले ही गति में R&D स्थापित कर लिया है। हम इसके लिए तीन साल की समयसीमा देख रहे हैं।

इसके अलावा पीएलआई योजना में सेमीकंडक्टर्स के लिए मैन्यूफेक्चिरिंग सेटअप की योजना भी शामिल है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए भी अहम होगा। वहीं, हमने महामारी के दौरान फिर से कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा क्योंकि केवल एक ही देश है जिसके पास वर्तमान में इसके लिए मैन्यूफेक्चरिंग क्षमता है। पिछले तीन दशकों में, हमने वास्तव में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को देखा, जिन्होंने सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए भारत में आधार स्थापित करने की कोशिश की, लेकिन कुछ टाई-अप के साथ चीजें आखिरकार गति में हैं जो पहले ही हो चुकी हैं। अगले 2-3 वर्षों में हम इसमें भी निश्चित तौर पर वृद्धि देखेंगे। बता दें कि सरकार इस सेगमेंट की कंपनियों को लाभ देगी जो हमारे जैसे ब्रांड्स को भी मिलेगा।

सवाल: Blaupunkt की सबसे बड़ी यूएसपी क्या है जो इसे दूसरे टीवी ब्रांड से अलग बनाता है।

जवाब: Blaupunkt की USP हमेशा से इसकी जर्मन इंजीनियरिंग और इसकी साउंड सिस्टम रही है। Blaupunkt के लॉन्च से पहले हमें एक रिसर्च की थी, जिसमें पाया था कि भारत में बड़े आकार के सेगमेंट में एक Android TV में अच्छा साउंड नहीं मिलता इसलिए ग्राहकों को साउंड बार खरीदना पड़ता है। टीवी बाजार में Blaupunkt की उपस्थिति का विचार अब बेहतर साउंड सिस्टम वाले प्रीमियम टीवी हैं जिसके बाद ग्राहकों को अलग से साउंड बार की आवश्यकता नहीं होती। हमारा साउंड सिस्टम जर्मनी में तैयार किया गया है और इसमें हमें विरासत हासिल है। आकर्षक प्राइस के साथ ही हम अपने टीवी में एक से बढ़कर एक फीचर देते हैं जैसे कि डॉल्बी एमएस 12, डीटीएस आदि।

इसके अलावा हम जो स्पेक्स पेश करते हैं, उनकी तुलना भारत में पहले के टॉप रेटेड प्रीमियम टीवी से की जा सकती है। हम इकलौते ब्रांड हैं जो 50 इंच के टीवी की कीमत पर यह तकनीक और 55 इंच का टेलीविजन पेश कर रहे हैं।

सवाल: आप आने वाले वर्षों Blaupunkt को कहां देखते हैं और ऑफलाइन को लेकर आपकी क्या प्लानिंग है?

जवाब: हम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक बिकने वाली 4K और QLED श्रेणियों में नंबर प्रीमियम ब्रांड बनने की योजना पर काम कर रहे हैं। वहीं, अब ऑफलाइन में भी Blaupunkt के टीवी जल्द आने वाले हैं। हमें कुछ प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टोर्स से वास्तविक दिलचस्पी मिल रही है और इस साल हमारा ध्यान इसे ओर रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here