Bank of India balance check कैसे करें (जानें 8 तरीके)

Join Us icon

अगर आपका अकाउंट बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India (BOI)) में है, तो आपको अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक या फिर एटीएम जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर से भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया के बैलेंस चेक नंबर (Bank of India balance check numbers) का उपयोग 24×7 किया जा सकता है। इसके अलावा, बैंक के यूजर ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, यूपीआई, व्हाट्सएप आदि की मदद से बीओआई (BOI) का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसका तरीका?

इस लेख में:

Bank of India balance check number

बैंक का नामBank of India
बैलेंस चेक की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थीबैंक ऑफ इंडिया के सभी ग्राहक
माध्यममिस्ड कॉल नंबर,एसएमएस, नेट बैंकिंग आदि
एसएमएस नंबर9810558585
मिस्ड कॉल नंबर9015135135
टोल फ्री नंबर1800 103 1906, 1800220229
व्हाट्सएप नंबर8376006006
धोखाधड़ी रिपोर्ट नंबर1930
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bankofindia.co.in/

Bank of India बैलेंस कैसे चेक करें (Toll-Free Number से)

बैंक ऑफ इंडिया अपने कस्टर को टोल फ्री नंबर के जरिए भी अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्रदान करता है। इसके लिए कस्टर को बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर से टोल फ्री नंबर पर डायल करना पड़ता है। बैंक ऑफ इंडिया का टोल फ्री नंबर  9015135135 है।

Bank of India अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें (SMS से)

बैंक ऑफ इंडिया के यूजर अकाउंट बैलेंस को SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पहले SMS Banking service को एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

Bank of India balance check

स्टेप-1: बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर SMS banking service को एक्टिवेट कराने के लिए लोकल बैंक ब्रांच में जा सकते हैं या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से भी इसे एक्टिविट कराया जा सकता है। अगर ब्रांच में जाकर सर्विस को एक्टिवेट कराना चाहते हैं, तो फिर फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा।
स्टेप-2: नेट बैंकिंग के जरिए SMS banking service को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो फिर यूजरनेस और पासवर्ड के जरिए बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग को लॉगइन करें।
स्टेप-3: लॉगइन करने के बाद Request menu पर क्लिक करें और BTM mobile banking टैब को चुन लें।
स्टेप-4:  डिटेल दर्ज करने के बाद आपको STAROTP टाइप कर +919810558585 पर SMS करना होगा।
स्टेप-5: इसके बाद Bank of India आपको OTP भेजेगा। उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद एसएमएस सर्विस एक्टिवेट करने के लिए MPIN दर्ज करें।
स्टेप-6: SMS सर्विस एक्टिवेट होने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BALANCE <4-डिजीट पासवर्ड> टाइप करने के बाद +919810558585 पर SMS भेजें।  इसके बाद बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
स्टेप-7: अगर बैंक ऑफ इंडिया में मल्टीपल अकाउंट हैं, तो फिर BAL(space) SMS Password(space)Account Number टाइप करने के बाद 9810558585 पर SMS कर दें।

Bank of India बैलेंस कैसे चेक करें (Missed Call से)

आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी बैंक ऑफ इंडिया में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न नंबर पर कॉल करना होगाः

Bank of India balance check.jpg?tr=q-70

स्टेप-1: कस्टमर को सबसे पहले इस सर्विस के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक ऑफ इंडिया के साथ रजिस्टर्ड करवाना होगा।
स्टेप-2: इसके बाद आपको 9015135135 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।
स्टेप-3: मिस्ड कॉल देने के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा। जिसमें बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

Bank of India बैलेंस कैसे चेक करें (Net Banking से)

Bank of India के यूजर BOI Net Banking के जरिए भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए नेट बैंकिंग सर्विस के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है। नेट बैंकिंग के जरिए अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

Bank of india

स्टेप-1: इसके लिए सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट https://bankofindia.co.in पर जाएं।
स्टेप-2: BOI online banking को यूजर आईडी, कैप्चा और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर लें।
स्टेप-3: लॉगइन के बाद ‘View Account Details’ वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: फिर ‘Check Account Balance’ पर क्लिक करें। आपको अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Bank of India अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें (Mobile App से)

बैंक ऑफ इंडिया के यूजर्स BOI Mobile App के जरिए भी अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। ऐप को ओपन करने के बाद यहां पर आपको रजिस्टर करना होगाः

Bank of india balance check number

स्टेप-1:पहले Play store या Apple Store से ‘BOI Mobile App‘ ऐप को डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर और MPIN के जरिए BOI Mobile App में लॉगइन कर लें।
स्टेप-3: इसके बाद ‘My Accounts’ वाले ऑप्शन में जाएं।
स्टेप-4: फिर आप ‘View Account Balance’ पर क्लिक करें। यहां पर अपना अकाउंट बैलेंस को देख पाएंगे।

Bank of India बैलेंस कैसे चेक करें (UPI से)

बैंक ऑफ इंडिया के यूजर यूपीआई ऐप के जरिए भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप -1: अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप ओपन करें।
स्टेप -2: UPI ऐप को अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी कोड या पिन दर्ज करें।
स्टेप -3: इसके बाद Check Account Balance पर क्लिक करें।
स्टेप -4: अब उस बैंक खाते का चयन करें, जिसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं।
स्टेप -5: UPI पिन दर्ज करें।
स्टेप -6: अब खाते की शेष राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Bank of India अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें (ATM या डेबिट कार्ड से)

Bank of India के कस्टमर एटीएम के जरिए भी अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

ATM machine

स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करना होगा, फिर चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज करना होगा।
स्टेप-2: इसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विकल्पों में से Balance Enquiry का चयन करना होगा।
स्टेप-3: फिर आपको अपने अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

Bank of India अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें (WhatsApp बैंकिंग)

बैंक ऑफ इंडिया के यूजर व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए भी बैकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

bank of india balance check whatsapp number

स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8376006006 पर ‘Hi’ लिखकर कर भेजना होगा। यह बैंक ऑफ इंडिया का व्हाट्सएप नंबर है।
स्टेप-2: फिर चैटबॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। ‘Check Account Balance’ वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप-3: यहां पर बैंक ऑफ इंडिया में अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

BOI में अपने अंतिम 5 ट्रांजैक्शन को कैसे चेक कर सकता हूं?

आप बैंक ऑफ इंडिया में अपने अंतिम 5 ट्रांजैक्शन को देखने के लिए BOI Mobile App को इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर एसएमएस सर्विस की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको TRANS <SMS Password><Account Number> टाइप करने के लिए +919810558585 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।

Bank of India बैलेंस इंक्वायरी नंबर क्या है?

बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस इंक्वायरी नंबर 9015135135 है। इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देने पर आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

BOI account balance को फोन पर कैसे चेक कर सकता हूं

फोन पर BOI account balance को चेक करने के लिए एसएमएस की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको BAL<4-digit SMS password> टाइप करने के बाद +919810558585 पर एसएमएस भेजना होगा।

Bank of India mini statement को मिस्ड कॉल या एसएमएस के जरिए कैसे चेक कर सकता हूं?

BOI mini statement के लिए आप 9015135135 पर डायल कर सकते हैं या फिर ‘TRANS<4-digit SMS password’ टाइप कर +919810558585 पर एसएमएस कर सकते हैं। हालांकि आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस करना होगा।

क्या SMS बैंकिंग से बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट की शेष राशि की जांच करने के लिए कोई शुल्क है?

एसएमएस भेजने के लिए आपके प्रीपेड मोबाइल में पर्याप्त शेष राशि होनी चाहिए। एसएमएस बैंकिंग के माध्यम से आपके खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया कोई शुल्क नहीं लेता है। हालांकि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि एसएमएस भेजने के लिए आपके प्रीपेड मोबाइल खाते में पर्याप्त शेष राशि है।

क्या मैं किसी इंटरनेशनल नंबर से एसएमएस के जरिए बैंक ऑफ इंडिया खाते की शेष राशि की जांच कर सकता हूं?

नहीं, आप आमतौर पर किसी इंटरनेशनल नंबर से एसएमएस के माध्यम से अपने बैंक ऑफ इंडिया खाते की शेष राशि की जांच नहीं कर सकते हैं। एसएमएस बैंकिंग सेवाएं आम तौर पर केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं, जिनके भारतीय मोबाइल नंबर उनके बैंक ऑफ इंडिया खाते में रजिस्टर हैं। विदेश में रहने वाले ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप जैसे वैकल्पिक तरीके अधिक उपयुक्त हो सकते हैं।

मैं अपने बीओआई खाते की शेष राशि जानने के लिए कितनी बार मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग कर सकता हूं?

आप आवश्यकतानुसार अपने बैंक ऑफ इंडिया खाते का बैलेंस जानने के लिए मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग कर सकते हैं। यह 24/7 उपलब्ध है, जिससे आप जब चाहें अपनी शेष राशि के बारे में इंक्वायरी कर सकते हैं।

यदि मैं एसएमएस बैंकिंग या मिस्ड कॉल सेवाओं के लिए रजिस्टर अपना मोबाइल नंबर बदलता हूं तो क्या मुझे बैंक ऑफ इंडिया को सूचित करने की आवश्यकता है?

हां, यदि आप अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं, तो जल्द से जल्द बैंक ऑफ इंडिया को सूचित करना महत्वपूर्ण है। आपको अपनी निकटतम बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जाना चाहिए और आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। एसएमएस बैंकिंग और मिस्ड कॉल सेवाओं सहित बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं को जारी रखने के लिए यह आवश्यक है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here