WhatsApp Chats को पीडीएफ में कैसे डाउनलोड और एक्सपोर्ट करें, जानें ये तरीके

Join Us icon

अगर आप अपने व्हाट्सएप चैट्स (WhatsApp Chat) पर कोई महत्वपूर्ण डाटा रखते हैं, तो अपने व्हाट्सएप चैट्स को पीडीएफ में डाउनलोड और एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। आप चाहें, तो पर्सनल व्हाट्सएप चैट्स के साथ ग्रुप चैट्स को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप में चैट्स डाटा को एक्सपोर्ट करने के लिए बिल्ट-इन फीचर मौजूद है। पहले आपको अपने व्हाट्सएप चैट डाटा को इमेल पर भेजना करना होगा। फिर गूगल डॉक्स (Google Docs) या फिर डब्ल्यूपीएस ऑफिस (WPS Office) की मदद से व्हाट्सएप टेक्स्ट फॉर्मेट को पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में बदल सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए आपको बताते हैं कैसे व्हाट्सएप चैट को एक्सपोर्ट कर सकते हैं और कैसे उसे पीडीएफ में बदल सकते (Export WhatsApp Chat to PDF) हैं:

इस लेख में:

क्या व्हाट्सएप चैट को पीडीएफ में एक्सपोर्ट कर सकते हैं?

बिल्कुल, व्हाट्सएप आपको व्हाट्सएप चैट मैसेज को सीधे पीडीएफ में एक्सपोर्ट करने की सुविधा नहीं देता है, लेकिन आप पहले व्हाट्सएप चैट को .txt फाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं, फिर उसे पीडीएफ में कनवर्ट कर सकते हैं। व्हाट्सएप चैट को एक्सपोर्ट करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी हैः

  • आप पर्सनल और ग्रुप व्हाट्सएप चैट दोनों को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • मीडिया के साथ केवल लेटेस्ट 10,000 मैसेज को एक्सपोर्ट कर सकते हैं, वहीं बिना मीडिया फाइल के 40,000 मैसेज को एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • सभी चैट थ्रेड को आप एक ही बार में एक्सपोर्ट नहीं कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैट्स को पीडीएफ में एक्सपोर्ट करने का तरीका

व्हाट्सएप (WhatsApp) में चैट डाटा को एक्सपोर्ट करने के लिए बिल्ट-इन फीचर मौजूद है। इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा।

Android डिवाइस में व्हाट्सएप चैट को कैसे एक्सपोर्ट करें?

स्टेप-1: सबसे पहले उस चैट्स को ओपन करें, जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
स्टेप-2: इसके बाद टॉप में दायीं तरफ थ्री डॉट आइकन पर टैप करें।


स्टेप-3: अब More वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Export chat पर जाएं।

whatsapp chat ko pdf kaise banaye
स्टेप-4: फिर यहां आपसे पूछा जाएगा कि व्हाट्सएप चैट को मीडिया के साथ एक्सपोर्ट करना चाहते हैं या बिना मीडिया के साथ।

whatsapp chat ko pdf kaise banaye
स्टेप-5: यहां आपको Share मेन्यू मिलेगा। इस लिस्ट से आप जीमेल या फिर अपनी पसंद की ईमेल सर्विस को सलेक्ट कर लें। इसके बाद ऑटोमैटिकली exported.txt फाइल ईमेल से अटैच हो जाएगी। अब इसे अपनी ईमेल आईडी पर सेंड कर लें।

whatsapp chat ko pdf kaise banaye

iOS डिवाइस पर व्हाट्सएप चैट को कैसे एक्सपोर्ट करें?

स्टेप-1:आईओएस डिवाइस पर व्हाट्सएप चैट को एक्सपोर्ट करने के लिए पहले उस चैट को ओपन करें।
स्टेप-2: कंवर्सेशन थ्रेड में टॉप पर कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करें।
स्टेप-3: स्क्रीन पर कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन दिखाई देगी। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए Export conversation पर क्लिक करें। फिर पॉप-अप मेन्यू से Without media को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-4: अब आपको शेयर विंडो दिखाई देगा। अब एक्सपोर्ट फाइल को ईमेल पर सेंड कर लें।

व्हाट्सएप चैट फाइल को पीडीएफ में कैसे बदलें

अगर आपने व्हाट्सएप फाइल को एक्सपोर्ट कर लिया है, तो फिर उसे पीडीएफ में बदलने के लिए नीचे दिए गए तरीके को आजमा सकते हैंः

व्हाट्सएप चैट को Google Docs से पीडीएफ में कैसे बदलें

स्टेप-1: पीसी पर ईमेल को ओपन करने लिए व्हाट्सएप से एक्सपोर्ट.txt फाइल पर जाएं।
स्टेप-2: अब मेल में .txt फाइल पर क्लिक करें।
स्टेप-3: यदि जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Open with button पर क्लिक करें और यहां Google Docs को सलेक्ट कर लें। इसका दूसरा तरीका यह है कि सभी टेक्स्ट चैट को कॉपी कर लें और उसे गूगल डॉक्स डॉक्यूमेंट पर पेस्ट कर दें।
स्टेप-4: गूगल डॉक्स पर जाने के बाद फिर File > Download > A PDF file में जाएं।
स्टेप-5: इसके बाद पीडीएफ फाइल को पीसी पर सेव कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैट को WPS Office ऐप से पीडीएफ में कैसे कनवर्ट करें

स्टेप-1: आपने जिस व्हाट्सएप चैट को ईमेल पर एक्सपोर्ट किया है, उस .txt file को मोबाइल पर सेव कर लें। इसके लिए ईमेल को ओपन करें और Download आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप-2: इसके बाद WPS Office app को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें। फिर नीचे फाइल मेन्यू पर प्रेस करें, फिर डिवाइस> डाउनलोड पर क्लिक करें।
स्टेप-3: फिर टूल पर टैप करें Export to PDF करें। फिर प्रीव्यू विंडो दिखाई देगा। Export to PDF को कंफर्म करें। इन स्टेप्स को जरिए व्हाट्सएप चैट को पीडीएफ में एक्सपोर्ट कर पाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

यदि में एंड्रॉयड से आईफोन पर स्विच कर रहा हूं, तो क्या मेरा व्हाट्सएप कंवर्सेशन डिलीट हो जाएगा?

यदि आपके व्हाट्सएप डाटा का बैकअप लिया है, तो फिर अलग-अलग फोन पर स्विच करने पर भी चैट हिस्ट्री डिलीट नहीं होगी।

व्हाट्सएप पर गूगल ड्राइव बैकअप को कैसे सेटअप कर सकते हैं

  • अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सएप को ओपन करें।
  • इसके बाद थ्री डॉक्ट वाले ऑप्शंस पर क्लिक करें।
  • फिर Settings > Chats > Chat backup पर जाएं।
  • यदि आप पहले बार व्हाट्सएप डाटा का गूगल ड्राइव पर बैकअप ले रहे हैं, तो पहले बैकअप के लिए Google Drive > अपने गूगल अकाउंट ऐड करना होगा। फिर बैकअप बटन पर क्लिक करने के बाद बैकअप की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

क्या व्हाट्सएप बैकअप को गूगल ड्राइस से आईक्लाउड पर ट्रांसफर कर सकते हैं?

नहीं, ऐसा कोई सीधा तरीका मौजूद नहीं है, जिससे आप व्हाट्सएप बैकअप को आप गूगल ड्राइव से सीधे आईक्लाउड पर ट्रांसफर कर पाएं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here