इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन लगातार डिमांड में बने रहते हैं। 6,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये का प्राइज ब्रैकेट ऐसा है जिसमें मौजूद स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं। भारतीय यूजर्स कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाले मोबाइल अधिक पसंद करते हैं और इसी का फायदा स्मार्टफोंस ब्रांड्स उठा रहे हैं। Xiaomi, Realme जैसी कंपनियों के साथ ही Samsung, Infinix व Tecno जैसे ब्रांड्स भी इस सेग्मेंट में अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं। इस बजट में 3 GB RAM को आइडल माना जाता है जो प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाए रखती है। आगे हमनें भारतीय बाजार में मौजूद ऐसे ही नए स्मार्टफोंन का जिक्र किया है जो 3 जीबी रैम मैमोरी से लैस हैं और कीमत सभी की 9,000 रुपये से कम है।
इस सेग्मेंट के बेस्ट स्मार्टफोंस में से एक है सैमसंग का गैलेक्सी एम01। यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस सैमसंग फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में महज़ 8,399 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M01 में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, डॉल्बी एटमॉस व फेस अनलॉक फीचर के साथ ही 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
शाओमी द्वारा आज ही लॉन्च किया गया यह फोन इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में आया है। फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,299 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,299 रुपये की कीमत पर 18 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन 3 जीबी रैम के साथ नहीं आया है लेकिन इस कीमत पर यह सबसे नया और बेस्ट फोन माना जा सकता है। यह फोन 20:9 आस्पेट रेशियो पर 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है।
शाओमी ने फोन की डिसप्ले को पी2आई तकनीक से लैस किया है जो यूज के दौरान आंखों को सुरक्षित रखती है। Redmi में एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई दिया गया है जिसके साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है तथा रेडमी 9आई में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 3.5एमएम जैक, डुअल सिम और 4जी वोएलटीई के साथ ही फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं फोन में 10वॉट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
कल ही भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ यह टेक्नो फोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। यह फोन 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। टेक्नो का यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 7 इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित हाईओएस 6.1 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर और एक एआई लेंस दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Tecno Spark Power 2 Air डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।
पिछले महीने लॉन्च हुआ रियलमी सी12 भी 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस हैं। बाजार में इस फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है।
रियलमी सी12 एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी35 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
‘रेडमी 9’ सीरीज़ में 2 सितंबर को लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi 9A बाजार में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,799 रुपये तथा 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी रेडमी 9ए 20:9 आस्पेक्ट रेशियो 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है।
यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट पर रन करत है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रियल डुअल सिम व 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन में सिर्फ फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
इनफिनिक्स ब्रांड ने जुलाई में अपना बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस लॉन्च किया था जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। यह फोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.82 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।
एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 4 Plus के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।