Best Android tablets Under Rs 20,000 : बच्चों की पढ़ाई हो या वर्क फ्रॉम होम ये हैं सबसे बेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/07/Best-Android-tablets.jpg

Best Android tablets Under Rs 20,000 : कोरोना महामारी के चलते लोग घरों पर ही हैं। बच्चे घर पर रहकर ही पढ़ाई कर रहे हैं तो अधिकर लोग घर से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में टैबलेट पढ़ाई, मीडिया और दूसरे काम के लिए एक बेहतर डिवाइस है। छोटा, कॉम्पैक्ट और पतला होने के चलते टैबलेट को अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं। बड़ी टच डिस्प्ले होने के चलते टैबलेट की मदद से दिन के टास्क आसानी से निपटाए जा सकते हैं। अगर आप स्मार्टफ़ोन की छोटी डिस्प्ले के चलते काम नहीं कर पाते हैं तो आप टैबलेट ख़रीद सकते हैं। अगर आप अफोर्डेबल टैबलेट ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको बेस्ट टैबलेट्स के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको अमेजन इंडिया पर मौजूद 20,000 रुपये से कम की क़ीमत में उपलब्ध बेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट्स के बारे में बता रहे हैं।

Best Android tablets Under Rs 20,000

Lenovo Tab M10 FHD Plus

Premium

Lenovo Tab M10 FHD Plus टैबलेट में कंपनी ने 10.3-इंच की डिस्प्ले दिया है जिसका रेजलुशन FHD+ है। लेनोवो के इस टैबलेट को कंपनी ने 4GB RAM के साथ पेश किया है। इस टैबलेट में 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया है। लेनेवो का यह टैबलेट MediaTek Helio P22T चिपसेट के साथ पेश किया है। लेनोवो के इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया है जो ऑटो फोकस के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, ड्यूल साइड स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

Panasonic Tab 8 HD

Best value

पैनासोनिक के इस टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इस टैबलेट में 8-इंच की HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजलूशन 800 पिक्सल है। इस टैबलेट में ऑक्टाकोर मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। इस टैबलेट को कंपनी ने 3GB RAM के साथ पेश किया गया है। इस फोन में डुअल SIM दिया गया है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश फास्ट इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है। इस टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस टैब में 5100mAh की बैटरी और FM Radio सपोर्ट दिया गया है।

Alcatel 3T10

User recommended

Alcatel के टैबलेट में बड़ा डिस्प्ले मिलता है। Alcatel 3T10 टैब में 10 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसका रेजलूशन HD है। इस टैब के दोनों ओर फ्रंट और बैक में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता हैं। इस टैबलेट को बच्चों को टार्गेट करते हुए फीचर दिए हैं, जिसमें आई केयर, स्क्रीन ब्रेक रिमाइंडर और पास से स्क्रीन देखने पर अलर्ट दिया है। इसके साथ ही टैब में एंड फ्रेंडली मोड़ दिया गया है। अल्काटेल के इस टैबलेट में 5500mAh की बैटरी मिलती है।

Samsung Galaxy Tab A7

Popular

Samsung का टैबलेट भी हमारी लिस्ट में है। सैमसंग के Galaxy Tab A7 में कंपनी ने 10.1-इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ब्राइट कलर और कॉन्ट्रास्ट दिया गया है। इस टैबलेट में आप मूवी और लेटेस्ट नेटफ्लिक्स शो इंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ ही सैमसंग के टैबलेट में क्वाड स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इस टैब को कंपनी ने 3GB रैम के साथ ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ पेश किया है। सैमसंग के इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा और बैक में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और ब्लूटूथ दिया गया है। सैमसंग के Tab A7 में बिल्ट इन 7,040mAh की बैटरी दी है।

Swipe Strike

Budget pick

Swipe Strike मार्केट में मौजूद बेहतर बजट टैबलेट है। इस टैबलेट में 7-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस टैब में 3GB RAM के साथ पेश किया है। इस टैब मको कंपनी ने डुअल सिम स्लॉट के साथ पेश किया है। फोन में 4G VoLTE कनेक्टिविटी और Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर रन करता है। Swipe Strike टैबलेट में 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य बेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट

Alcatel 3T10

Best in class

Lenovo Tab M10 HD

User recommended
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

Acer One 10 T4-129L

Value for money

Weber S1

Also consider

Lenovo Tab M8 (2nd gen)

Premium

Alcatel 3T8

Feature packed