
सस्ते रेट में कोई बढिया टैबलेट चाहिए तो Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपना नया डिवाइस पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Redmi Pad 2 इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है जो तगड़ी 9,000mAh Battery के साथ बड़ी 11-इंच 2.5K स्क्रीन सपोर्ट करता है। रेडमी पैड 2 का प्राइस 13,999 रुपये से शुरू होता है जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi Pad 2 स्पेसिफिकेशन्स
- 11″ 2.5K 90Hz Display
- MediaTek Helio G100 Ultra
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 8MP Back Camera
- 5MP Front Camera
- 18W 9,000mAh Battery
डिस्प्ले
रेडमी पैड 2 को 2560 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 11-इंच की बड़ी 2.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह IPS LCD डिस्प्ले है जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 600निट्स ब्राइटनेस प्राप्त होती है। यह TÜV Rheinland सर्टिफाइड है और लंबे यूज़ में आंखों को नुकसान से बचाता है।
परफॉर्मेंस
Redmi Pad 2 एंडरॉयड 15 पर लाया गया है जो HyperOS 2 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट डिवाइस में मीडियाटेक का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हीलियो जी100 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह टैब Mali-G57 MC2 जीपीयू सपोर्ट करता है।
मेमोरी
रेडमी पैड 2 इंडिया में Wi-Fi और Wi-Fi + Cellular मॉडल में लाया गया है। वाई-फाई मॉडल जहां 4जीबी फिजिकल रैम के साथ 4जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है। वहीं सेलुलर मॉडल को 6जीबी रैम व 8जीबी रैम पर लाया गया है। इस मॉडल में 8जीबी वचुर्अल रैम दी गई है। टैबलेट के सभी मॉडल LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage सपोर्ट करते हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए यह शाओमी का टैबलेट सिंगल रियर और फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर जहां एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी, वीडियो कॉलिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी वर्चुअल मीटिंग्स के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रेडमी पैड 2 के दोनों कैमरा HDR और टेलीप्रॉम्पटर मोड सपोर्ट करते हैं।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए नए Xiaomi Redmi Pad 2 टैबलेट को तगड़ी 9,000एमएएच बैटरी से लैस कर भारतीय बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस टैबलेट में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। गौरतलब है कि इस टैब बॉक्स में यूजर्स को 15वॉट चार्जर ही मिलेगा।
Redmi Pad 2 फीचर्स
- कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.3 सहित Miracast का सपोर्ट मिलता है।
- साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो वाले क्वॉड स्पीकर्स लगाए गए हैं।
- यह टैबलेट Redmi Smart Pen सपोर्ट करता है, जिसमें 4096 लेवल का प्रेशर सेंसर मिलता है।
- यह टैब Circle to Search, Call Sync, Network Sync और Shared Clipboard जैसे फीचर्स से लैस है।
- टैबलेट की स्क्रीन Touch-on-Wet सपोर्ट वाली है जिसपर गीले हाथों से भी यूज़ किया जा सकता है।
- डिस्प्ले पर Flicker-Free, Low Blue Light और Circadian Friendly जैसे फीचर मौजूद हैं।
Redmi Pad 2 प्राइस
- 4GB RAM + 128GB Storage (वाई-फाई) – ₹13,999
- 6GB RAM + 128GB Storage (वाई-फाई + 4जी) – ₹15,999
- 8GB RAM + 256GB Storage (वाई-फाई + 4जी) – ₹17,999
रेडमी पैड 2 की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह Wi-Fi मॉडल का रेट है जिसमें 4जीबी रैम के साथ 128जीबी मेमोरी दी गई है। टैबलेट के Cellular मॉडल की बात करें तो इसके 6जीबी रैम का रेट 15,999 रुपये और 8जीबी रैम का प्राइस 17,999 रुपये है। इस नए रेडमी टैबलेट की सेल 24 जून से शुरू होगी जिसे Sky Blue और Graphite Grey कलर में खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में कंपनी 1,000 रुपये की छूट भी देगी।