फैशन और फिटनेस में नंबर वन हैं ये स्मार्टवॉच, 10 हजार रुपये से कम में खरीदें

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/10/Best-budget-smartwatches-on-Amazon-India.jpg

भारत में अभी भी स्मार्टवॉच बहुत सारे लोगों के लिए लग्ज़री है। हालांकि आज कई ब्रांड मार्केट में मौजूद हैं जो अफोर्डेबल क़ीमत में स्मार्टफ़ोन पेश करते हैं। ऐसे में लोगों के लिए आज मार्केट में काफ़ी ऑप्शन मौजूद हैं। ये स्मार्टवॉच बड़े स्क्रीन, नोटिफिकेशन्स अलर्ट, हार्ट रेट मॉनीटर, कस्टम वॉच फ़ेस, स्पोर्ट्स ट्रैकिंग और भी अन्य फीचर ऑफ़र करते हैं। अगर आप भी अफोर्डेबल स्मार्टवॉच ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको लिए 10 हज़ार रुपये से कम क़ीमत वाले बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।

बेस्ट बजट स्मार्टफोन

1. Amazfit GTS2 Mini

Popular

Amazfit GTS2 Mini स्मार्टवॉच में 1.55-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया जो कि क्रिस्प और शार्प डिटेल ऑफर करता है। इस स्मार्टवॉच को एल्यूमिनियम अलॉय बॉडी के साथ पेश किया गया है जो कि प्रीमियम लुक ऑफर करता है। इस वॉच का वजन मात्र 19 ग्राम है जो कि लंबे समय तक हाथ में आराम से पहनी जा सकती है। इस स्मार्टवॉच में 70+ स्पोर्टस मोड दिए गए हैं। अमेजफिट स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनीटर, GPS, और बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्च में करीब दो घंटे का बैकअप ऑफ़र करती है।

2. Titan Smart

Best Option

Titan स्मार्टवॉच प्रीमियम एल्यूमिनियम बॉडी के साथ आता है। इस वॉच में 1.32-इंच का डिस्प्ले, 24/7 हार्ट रेट मॉनीटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटर, VO2 Max, फीमेल हेल्द ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही वॉच में बिल्ट इन Alexa, 14 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ आता है। Titan Smart स्मार्टवॉच में स्लीप और स्ट्रेस मॉनीटरिंग सिस्टम दिया गया है। Titan Smart ऐप में इस वॉच में फिटनेस डेटा कलेक्ट रहता है। इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिनों का बैकअप मिलता है। यह वॉच स्लीक एंड प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आती है।

3. Samsung Gear S2

Feature Pack

Samsung Gear S2 स्मार्टवॉच प्रीमियम फीचर, मिनिमलिस्टिक डिजाइन और रोटेटिंग बैजल के साथ आती है। इस वॉच में 1.2-इंत की AMOLED स्क्रीन दी गई है। सैमसंग Gear S2 वॉच में डुअल कोर प्रोसेसर और 4GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह वॉच कैलोरी, वाटर और कैफीन इनटेक मॉनीटर दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और बैरोमीटर दिया गया है। यह वॉच सैमसंग की S Health ऐप के जरिए फोन से कनेक्ट होती है। इसके साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनीटर दिया गया है।

4. GOQii Smart Vital Fitness

Value for money

GOQii Smart Vital स्मार्टवॉच में 1.3-इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। यह वॉच ISO सर्टिफाइड है जिसकी मदद से ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को नापा जा सकता है। इसके साथ ही वॉच में 24×7 हार्ट रेट मॉनीटर और ऑटो स्लीप ट्रैकिंग फीचर दिया गया है। इसके साथ ही इस वॉच में काउंट स्टेप, कैलोरी बर्न और डिस्टेंस नापने वाला फीचर दिया गया है। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन्स फीचर भी दिया गया है।

5. Amazfit GTR 2e

Editor's choice

Amazfit की एक और स्मार्टवॉच टॉप पांच में शामिल है। यह वॉच Amazfit GTR 2e है, जिसमें 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस वॉच में SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनीटर, स्लीप मॉनीटर ट्रेकिंग जैसे कई फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही इस वॉच में बिल्ट इन Alexa का भी सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच में 90+ स्पोर्टस मोड मिलते हैं।

6. AGPTEK

Premium

AGPTEK स्मार्टवॉच भी कम बजट में अच्छा ऑप्शन है। इस स्मार्टवॉच में 1.3-इंच का कलर डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग मिलती है। इस वॉच को Android और iOS डिवाइसेस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस वॉच में हार्ट रेट, स्लीप, स्टेप काउंट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट नोटिफिकेशन्स फीचर के साथ कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर रिपोर्ट, रिमाइंडर, अलार्म, स्टॉप वॉच, फाइंड फोन, कॉल रिजेक्शन जैसे फीचर भी वॉच में दिए गए हैं।

7. Maxima Max Pro X4

Also consider

मैक्सिमा की Max Pro X4 स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर और 1.3-इंच का कलर राउंड डिस्प्ले मिलता है। इस वॉच में 10+ फिटनेस मोड, 24×7 हार्ट रेट मॉनीटरिंग सिस्टम और कस्टमाइज वॉच फेस जैसे फीचर मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच को Realtek के चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है। इस वॉच में 15 दिनों की बैटरी दी गई है।

ये भी हैं बेस्ट ऑप्शन

Titan Connected X

Premium

Crossbeats Ace

Value for money

Noise Colorfit Pro 2

Customer's favourite

Honor Watch Magic 2

Feature packed

Fitbit Versa 2

Popular

Crossbeats Ignite

Budget pick