एक मिनी फ्रिज आपके घर में बिग एडिशन हो सकता है। अगर आप अपने घर में दो फ्रिज रखना चाह रहे हैं तो मिनी फ्रिज सेकेंडरी रेफ्रिजरेटर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। घर के मुख्य रेफ्रिजरेटर में रखी बहुत सी चीजों को आप इसमें शिफ्ट कर सकते हैं जिससे कि उसमें जगह खाली हो जाए। वह लोग जिनके घर बड़े होते हैं, मिनी फ्रिज को ऐसी जगह पर सेट कर सकते हैं जिससे कि उन्हें अपना सामान लेने के लिए व्यर्थ न चलना पड़ें। फिर बेशक वह ठंडा पानी ही क्यों न हो।
इस लेख में:
Mini Fridge लेते समय इन बातों को रखें ध्यान
स्थान: मिनी फ्रिज साईज़ और शेप में भले ही छोटे होते हो लेकिन फिर भी इन्हें रखने के लिए कुछ जगह तो आपको खाली करनी ही पड़ेगी। ऐसे में यह पहले ही सुनिश्चित कर लें कि आपको अपना छोटा रेफ्रिजरेटर कहां पर रखना है।
कैपिसिटी: जैसा कि नाम से ही पता चलता है, मिनी फ्रिज छोटे होते हैं। ऐसे में आप यह नहीं सोच सकते हैं कि अपनी जरूरत का सारा सामान इसमें रख सकेंगे। इसमें कब, कितना और कौन-सा सामान रखना है। यह फैसला आपको समझदारी से लेना होगा।
कूलिंग: ध्यान रहे कि मिनी फ्रिज आपको उतनी कूलिंग देंगे जितनी कि बड़े फ्रिज देते हैं। ऐसे में आइस फ्रिजर में रखे जाने वाले आइटम्स जैसे फ्रोज़न स्नैक्स व खाना इत्यादि इसमें ना रखा जाना ही बेहतर होता है।
पावर और एफिशिएंसी: नॉर्मल रेफ्रिजरेटर की ही तरह मिनी फ्रिज में भी लगातार पावर कनेक्टेड रखनी होती है। ऐसे में पहले ही सुनिश्चित कर लें कि जहांपर इस छोटे फ्रिज को आप रखने वाले हैं वहां पर एक एक्स्ट्रा पावर प्लग मौजूद हो। नया मिनी फ्रिज लेते समय इस बात का भी ध्यान रखना बेहतर होगा कि हाई स्टार रेटिंग खरीदें, क्योंकि यह बिजली की खपत कम करते हैं।
बेस्ट मिनी फ्रिज जिन्हें क्रोमा से खरीदा जा सकता है
1. LG 45 Litres 2 Star Direct Cool Single Door Mini Refrigerator with Anti-Bacterial Gasket
यह एलजी का मिनी फ्रिज 45 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह सिंगल डोर फ्रिज है जिसमें कूलिंग के लिए लाइनर कंप्रेसर दिया गया है। इस मिनी फ्रिज में स्नैक्स इत्यादि रखने के लिए एक अलग से छोटा कम्पार्टमेंट भी दिया गया है। डोर कम्पार्टमेंट में अंडे रखने के लिए जगह बनाई गई है वहीं साथ ही इसमें 2लीटर वाली बड़ी बोतल को भी रखा जा सकता है।
2. Croma 49 Litres 1 Star Direct Cool Single Door Refrigerator with Stabilizer Free Operation

क्रोमा का यह मिनी फ्रिज 49 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है। इस छुटके रेफ्रिजरेटर में एंटीफंगल डोर गेस्केट लगा हुआ है तथा साथ ही डायरेक्ट कूलिंग देने वाला रेसिप्रोकेटिंग हाई-इफिशन्सी कंप्रेसर भी मौजूद है। प्रमुख स्टोरेज एरिया के अलावा इस मिनी फ्रिज में दो अलग कम्पार्ट भी दिए गए हैं जो स्नैक्स स्टोर करने के काम आते हैं। इनमें से एक उपरी दाई कॉर्नर पर दिया गया है वहीं दूसरा फ्रिज के दरवाजे पर ही मौजूद है।
3. Croma 92 Litres 1 Star Direct Cool Single Door Refrigerator with Anti-Fungal Door Gasket

क्रोमा यह मिनी फ्रिज 92 लीटर की तगड़ी कैपिसिटी के साथ आता है जो सुनिश्चित करता है कि इसमें स्टोरेज की कमी नहीं पड़ेगी। यह फ्रिज किसी रेग्यूलर रेफ्रिजरेटर की तुलना में बहुत ज्यादा कम नहीं है, इसलिए बड़े फ्रिज के ग्राहकों के लिए भी एक आप्शन बन सकता है। इसमें फ्रीजर, सब्जियां रखने की जगह के साथ ही बोतल रखने की भी काफी जगह दी गई है जिसमें एक साथ कई 2 लीटर की बोतलें आ सकती हैं।
4. Godrej Qube 30 Litres Frost Free Single Door Refrigerator with Solid State Electronic Cooling

गोदरेज क्यूब एक शानदार कॉम्पेक्ट मिनी फ्रिज है जो सीमित स्टोरेज और स्पेस चाहने वालों के लिए परफेक्ट च्वाइस बन सकता है। इस फ्रिज में स्टोरेज के लिए सिंगल कम्पार्टमेंट दिया गया है। इसमें एक छोटा सा हिस्सा स्नैक्स इत्यादि रखने के लिए भी छोड़ा गया है।
5. Midea Mini Bar 95 Litres 1 Star Direct Cool Single Door Mini Refrigerator with Reversible Door
अगर आपके कमरे में काफी खाली जगह है और आप किसी ऐसे मिनी फ्रिज की तलाश में हैं जिसमें सबकुछ कुछ एक्स्ट्रा रखा जा सके तो Midea Mini Bar बेस्ट आप्शन साबित हो सकता है। यह मिनी फ्रिज 95 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है, लिहाजा स्टोरेज स्पेस की दिक्कत नहीं आएगी। मेन बॉडी और डोर सहित इस रेफ्रिजरेटर में मल्टीपल स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिए गए हैं।
6. Midea Mini Bar 45 Litres 2 Star Direct Cool Single Door Mini Refrigerator with Temperature Adjustment
Midea कंपनी ने ही 45 लीटर कैपिसिटी के साथ यह शानदार मिनी फ्रिज पेश कर रखा है। यह छोटा रेफ्रिजरेटर 2 स्टार रेटिंग के साथ आता है जिसमें टेम्परेचर अडजस्टमेंट भी की जा सकती है। यह मिनी फ्रिज कई स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ आता है जिसमें एक बंद स्पेस भी दिया गया है। इस फ्रिज के दरवाजे पर 2 लीटर बोतल को रखा जा सकता है।
7. Croma 66 Litres 22 Bottles Wine Cooler

क्रोमा का यह मिनी फ्रिज अन्यों के तुलना में थोड़ा डिफरेंट है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह मिनी फ्रिज खासतौर पर बोतलें रखने और ठंडी करने के लिए डिजाईन किया गया है। यह अप्लायंस डायरेक्ट कूलिंग देता है और इसमें एक बार में ही 22 बोतलों को एक साथ ठंडा किया जा सकता है। यह मिनी फ्रिज उन लोगों के लिए बेहद काम का साबित होगा जो लिक्विड बोतलों को घर में रखते हैं और हर वक्त ठंडा करना चाहते हैं। फिर बेशक वह बोतल पानी की हो, ज़ूस की हो, सॉफ्ट ड्रिक की हो या फिर वाईन।