भारत में सर्दी ने दस्तक दे दे दी है। उत्तर भारत में तापमान तेज़ी से कम हो रहा है। ऐसे में लोग घर और दफ़्तर में कंफ़रटेबल काम कर पाएं इसके लिए रूम हीटर्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। लोग अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ ऑयल रूम हीटर्स का भी यूज करते हैं। ऑयल रूम हीटर्स दूसरे हीटर्स के मुक़ाबले ज़्यादा एनर्जी एफिसीएंट होते हैं। इस लिए लोग इन हीटर्स को खूब पसंद करते हैं। इसके साथ ही ये हीटर्स कमरे को एक समान रूप से गर्म करते है, जिसके चलते भी ये काफ़ी पॉपुलर हैं। ऑयल हीटर्स को इस प्रकार डिज़ाइन किया जाता है कि ये कमरे में ऑक्सीजन और ह्यूमिडिटी को बनाए रखते हैं। अगर आप भी मार्केट में मौजूद ऑयल हीटर्स में से किसी एक को ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बेस्ट ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इस लेख में:
ऑयल हीटर ख़रीदने से पहले इन बातों का रखें ख़्याल
ऑयल हीटर को ख़रीदने से पहले यह ध्यान दें उसका साइज़ ऐसा हो कि आप एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा पाएँ। इसके साथ ही ड्यूरेबिलिटी भी ज़रूर चेक करें।
ऑयल हीटर्स अंदर भरे तेल को गर्म कर कमरे को गर्म करता है। ज़्यादा वाट का मतलब है कि यह तेज़ी से आपके कमरे को गर्म करेगा। इसके साथ ही ऑयल हीटर के फ़ैन की संख्या भी ज़रूर ध्यान में रखें।
यह ज़रूर ध्यान दें कि हीटर में मल्टीपल टेंप्रेचर कंट्रोल सेटिंग हो ताकि आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ टैंप्रेचर सेट कर पाएं। इसके साथ ही हीटर में ओवरहीट प्रवेंट फ़ीचर ज़रूर होना चाहिए।
घर और ऑफिस के लिए बेस्ट हैं ये ऑयल रूम हीटर्स
1. Havells OFR – 11Fin 2900-Watt PTC Fan Heater

Havells PTC फैन हीटर 2,900W पावर के साथ आता हो जिसमें तीन सेटिंग 1,000W, 1,500W, और, 2,500W मिलते हैं। यह न सिर्फ आपकों टेंप्रेचर कंट्रोल करने में मदद करता है बल्कि यह बिजली भी बचाता है। ऑयल हीटर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कमरा गर्म रखने के साथ यह ऑक्सीजन और ह्यूमिडिटी को भी बनाए रखता है। Havells OFR हीटर में 11 पंखें है जो कमरे को तेजी से गर्म करता है। यह रूम हीटर में थर्मल हीट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
2. INALSA OFR Room Heater Oil Filled Radiator Warme 11- 2500W with Variable Temperature Control
INALSA OFR Room Heater वैल्यू फॉर मनी रूम हीटर है। इसमें टेंप्रेचर कंट्रोल नॉब मिलता जिससे तीन हीट सेटिंग का ऑप्शन यूजर्स को मिलता है। यह रूम हीटर 2,500W का है जिसमें 11 पंख हैं। यह रूम हीटर एवरेज साइज के कमरे को तेजी से गर्म कर देता है। यह रूम हीटर साइलेंटली काम करता है और ऑक्सीजन लेवल को बनाए रखता है। INALSA OFR रूम हीटर में ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें तार को रखने के लिए स्पेशल स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।
3. Bajaj Majesty RH 11F Plus Oil-Filled Radiator Room Heater
Bajaj Majesty RH बेस्ट क्वालिटी ऑयल रूम हीटर है, जो 2,500W पावर कंजम्शन और नॉइसलेस ऑपरेशन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें तीन हीट सेटिंग और थर्मोस्टेट एडजेस्ट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इस रूम हीटर में चार सेफ्टी फीचर – सेफ्टी टिल्ट, मैनुअल थर्मल कट आउट और ऑटो थर्मल शॉटऑफ सिस्टम दिया गया है जो ओवरहीटिंग से बचाता है। इस रूम हीटर में 11 ऑइल फिल्ड पंख मिलते हैं, जो कमरे को तेजी से गर्म करते हैं।
4. Morphy Richards OFR 11F 11-Fin 2500 Watts Oil Filled Radiator Room Heater
Morphy Richards OFR 11F ऑयल हीटर्स ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसका पावर कंज्मशन 2,500W का है जिसमें 11 पंक मिलते हैं। यह कमरे को तेजी से गर्म करता है। Morphy Richards OFR 11F ऑयल हीटर में ऑटोनोमस पावर सलेक्टर है और यह जरूरत के मुताबिक पावर यूज कर बिजली बचाता है। इस रूम हीटर में टिल्ट सेफ्टी और ऑटो थर्मल शटऑफ फीचर मिलता है जो ओवरहीटिंग से बचाता है।
5. ORIENT Electric Comfort Collection 13 Fin Oil Filled Radiator Room Heater
ORIENT Electric Comfort Collection भी यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर ऑयल हीटर है। इसमें एडवांस S-shaped 3rd जनेरेशन पंख का इस्तेमाल किया गया है जो कमरे को एक सामान रूप से गर्म करने में मदद करते हैं। ORIENT Electric Comfort Collection हीटर को एक रूम से दूसरे रूम में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है। इस रूम हीटर टेंप्रेचर कंट्रोल के लिए तीन पावर लेवल – 1000W, 1300W, और 2400W की सेटिंग मिलती है। हालांकि इसे सबसे ज्यादा 2,900W पावर पर भी चलाया जा सकता है। इसमें 13 पंख मिलते हैं, जो किसी भी रूम को तेजी से गर्म करते हैं।
6. Borosil Volcano 13 Fin Oil Filled Radiator Room Heater

7. Kenstar 2400 Watts 9 Fins Oil Filled Radiator with PTC Fan Heater
