15000 रुपये से कम में ये हैं बेस्ट परफॉर्मेंस वाले फोन, यहां देखें लिस्ट

Join Us icon

यदि आप 15000 रुपये की बजट में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले फोन की तलाश में हैं, तो फिर आप सही जगह पर है। बता दें कि इस रेंज में बहुत सारे ऑप्शन मौजूद हैं, जो पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन बेंचमार्क स्कोर के साथ आते हैं। चाहे आप गेमिंग के शौकीन हों, मल्टीटास्किंग करना पसंद करते हों या फिर केवल स्मूथ परफॉर्मेंस चाहते हों, ये बजट-फ्रेंडली डिवाइस अपनी कीमत से कहीं अधिक परफॉर्म करते हैं। इस आर्टिकल में हमने 15000 रुपये से कम की कीमत में वाले व बेहतरीन परफॉर्मिंग फोन्स (Best performing phones) की लिस्ट तैयारी है, जिन्हें हमने कई बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म्स पर खुद टेस्ट किया है।

15000 रुपये में बेस्ट परफॉर्मिंग फोन्स

फोन का नामकीमत
iQOO Z9x12,999 रुपये
Vivo T3x13,499 रुपये
Moto G6414,999 रुपये
Moto G4510,999 रुपये
Redmi 1313,999 रुपये

iQOO Z9x

आईकू जेड9एक्स भारत में 16 मई को लॉन्च हुआ था। इसे फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तक के विकल्प मिलते हैं। iQOO Z9x डेली टास्क जैसे कि सोशल मीडिया ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए स्मूथ परफॉर्मेंस देता है। बेंचमार्क स्कोर इसे अपने सेगमेंट के बेहतरीन फोन्स में से एक साबित करते हैं। यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया बैटरी बैकअप देने वाले फोन्स में से एक है। इसका डिटेल रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu5,52,168
Geekbench (सिंगल-कोर)938
Geekbench (मल्टी-कोर)2,735

Vivo T3x

वीवो टी3एक्स भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है। यह फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें आपको 8GB तक रैम और 128GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। Vivo T3x अपने सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह सब 15,000 कैटेगरी के अधिकतर फोन्स को बेंचमार्क टेस्ट में पीछे छोड़ देता है। यह फोन गेमिंग के लिए भी सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। इसका डिटेल रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu5,49,494
Geekbench (सिंगल-कोर)940
Geekbench (मल्टी-कोर)2,767

Moto G64

मोटो जी64 (Moto G64) को भारत में 16 अप्रैल, 2024 में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। Moto G64 बेंचमार्क टेस्ट जैसे Geekbench, AnTuTu और Burnout Throttle Test में बेहतरीन प्रदर्शन करता है। यह अपने सेगमेंट के कुछ प्रतियोगियों को स्कोर में पीछे छोड़ देता है। यह फोन अपनी फास्ट चार्जिंग क्षमता के लिए भी जाना जाता है। इसका डिटेल रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu4,97,235
Geekbench (सिंगल-कोर)1,015
Geekbench (मल्टी-कोर)2,469

Moto G45

मोटो जी45 ( Moto G45) भारत में 21 अगस्त, 2024 को लॉन्च हुआ था। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन में आपको Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ यह फोन 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन डेली टास्क और मल्टीटास्किंग के लिए एकदम सही परफॉर्मेंस प्रदान करता है। बेंचमार्क स्कोर के अनुसार, यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे अधिक AnTuTu स्कोर हासिल करता है। इसका परफॉर्मेंस CPU, GPU, RAM और यूजर एक्सपीरियंस मेट्रिक्स में बेहतर है। इसका डिटेल रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu4,49,055
Geekbench (सिंगल-कोर)929
Geekbench (मल्टी-कोर)2,159

Redmi 13

रेडमी 13 (Redmi 13) भारत में 9 जुलाई, 2024 को रिलीज हुआ था। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 Accelerated प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल) है। Redmi 13 का परफॉर्मेंस बेंचमार्क स्कोर शानदार है, जो इसे बजट सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाता है। यह फोन न केवल परफॉर्मेंस में, बल्कि कैमरा क्वालिटी के मामले में भी ₹15,000 के अंदर सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। इसका डिटेल रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu4,45,212
Geekbench (सिंगल-कोर)952
Geekbench (मल्टी-कोर)2,261

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here