70000 रुपये से कम में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स

Join Us icon

आज के समय में हर कोई एक ऐसा स्मार्टफोन चाहता है, जो शानदार परफॉर्मेंस के साथ हर काम को आसानी से कर सके। यदि आपका बजट 70,000 रुपये तक है, तो बाजार में Realme GT 7 Pro, iQOO 13, Vivo X200, OPPO Find X8, iQOO 12 जैसे कई फ्लैगशिप-ग्रेड स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और डेली टास्क के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हैं। ये डिवाइस प्रीमियम फीचर्स और शानदार प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो इस प्राइस रेंज में बेहतरीन वैल्यू देते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे स्मार्टफोन्स की चर्चा करेंगे, जो ₹70,000 के अंदर अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। हमने इन डिवाइस को अलग-अलग बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया है, ताकि आपको सही डिवाइस चुनने में मदद मिल सके।

70,000 के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट

फोन का नामलॉन्च डेटशुरुआती कीमत
Realme GT 7 Pro26 नवंबर, 202459,999 रुपये
iQOO 133 दिसंबर, 202454,999 रुपये
Vivo X20012 दिसंबर, 202465,999 रुपये
OPPO Find X821 नवंबर, 202469,999 रुपये
iQOO 1212 दिसंबर, 202352,999 रुपये

Realme GT 7 Pro

रिलयमी जीटी7 प्रो इस रेंज में एक शानदार परफॉर्मेंस करने वाला फोन है। इस फोन को 26 नवंबर, 2024 को इंडिया में लॉन्च किया गया था और इसके वेब वैरियंट की कीमत 59,999 रुपये हैं। इस फोन में कंपनी ने लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का उपयोग किया है। यह फोन 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड ग्राफिक्स को संभालने में सक्षम है। यह iPhone 16 Pro और Xiaomi 15 जैसे डिवाइस से बेहतर परफॉर्म करता है।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu28,10,079
Geekbench (सिंगल-कोर)3,109
Geekbench (मल्टी-कोर)9,474

iQOO 13

आईकू 13 स्मार्टफोन को 3 दिसंबर, 2024 को इंडिया में लॉन्च किया है। इस फोन के शुरुआती वैरियंट की कीमत 54,999 रुपये है। यह फोन भी क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज है। यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग में लैग-फ्री एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu28,05,924
Geekbench (सिंगल-कोर)3,093
Geekbench (मल्टी-कोर)9,854

Vivo X200

वीवो एक्स200 फोन को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। इस फोन के शुरुआती बेस वैरियंट की कीमत इंडिया में 65,999 रुपये है। यह फोन मीडियोटेक के लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में कंपनी ने 16GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज दी है। यह फ्लैगशिप परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसकी 16GB रैम और 512GB स्टोरेज इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त बनाती है।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu25,37,181
Geekbench (सिंगल-कोर)2,683
Geekbench (मल्टी-कोर)7,767

OPPO Find X8

ओप्पो फाइंड एक्स8 (OPPO Find X8) फोन को भारत में 21 नवंबर, 2024 में लॉन्च किया गया था। इस फोन के शुरुआत बेस वैरियंट की कीमत 69,999 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर का उपयोग किया है। यह फोन 16GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 FE जैसे प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसका डिजाइन और परफॉर्मेंस इसे इस प्राइस सेगमेंट का एक प्रीमियम विकल्प बनाता है।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu23,39,136
Geekbench (सिंगल-कोर)2,819
Geekbench (मल्टी-कोर)8,515

iQOO 12

आईकू 12 (iQOO 12) 12 दिसंबर, 2023 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इस प्राइस रेंज में अभी भी यह बेस्ट परफॉर्मेंस वाले डिवाइस में से एक है। फोन के शुरुआती वैरियंट की कीमत 52,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह फोन 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वैरियंट में आता है। इसकी परफॉर्मेंस किसी भी हाई-एंड डिवाइस से कम नहीं है।

बेंचमार्क प्लेटफॉर्मस्कोर
Antutu21,15,610
Geekbench (सिंगल-कोर)2,245
Geekbench (मल्टी-कोर)7,124

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here