ये हैं सबसे बेस्ट 20000mAh क्षमता वाले पावरबैंक, मिलेगा दमदार बैकअप

आज हम आपको 20,000mAh क्षमता वाले पावरबैंक के बारे में बता रहे हैं तो डुअल चार्जिंग पोर्ट के साथ क्विक चार्ज और पावर डिलिवरी सपोर्ट के साथ पेश किए जाते हैं।

best-powerbank

इलेक्ट्रॉनिक गजैट्स पर आज हमारी निर्भरता काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स के बिना तो हम अपने जीवन की कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक गजैट्स को आसानी से इस्तेमाल किया जा सके और पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इनमें बड़ी बैटरी दिया जाना संभव नहीं है। आज स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल और उनकी परफ़ॉर्मेंस के चलते बैटरी जल्दी-जल्दी ख़त्म हो जाती है। ऐसे में दमदार बैकअप वाला पावर बैंक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है जो हमारे काम आ सकता है। आज हम आपको 20,000mAh क्षमता वाले पावरबैंक के बारे में बता रहे हैं तो डुअल चार्जिंग पोर्ट के साथ क्विक चार्ज और पावर डिलिवरी सपोर्ट के साथ पेश किए जाते हैं।

बेस्ट पावर बैंक 20000mAh

Mi Power Bank 3i

शाओमी का Mi Power Bank 3i में 20,000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें तीन USB आउटपुट और दो इनपुट पोर्ट मिलते हैं। शाओमी के इस पावरबैंक में 12 लेयर प्रोटेक्शन चिप मिलती है। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट पावर मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ microUSB और USB Type C इनपुट पोर्ट दिए गए हैं। शाओमी Power Bank 3i में एल्यूमिनियम केस दिया गया है जिसमें एक्स्ट्रा ड्यूरेबिलिटी और ओवर हीट प्रोटेक्शन दिया गया है।

Ambrane 20000mAh Power Bank

B07RD611Z8 पावर बैंक की मदद से 4,500mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को चार बार चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में दो USB पोर्ट Qj एक USB Type C पोर्ट दिया गया है। इस पावर बैंक की मदद से एक ही समय में तीन अलग-अलग डिवाइस एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं। यह पावर बैंक 20W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। हालांकि यह सिर्फ USB Type C पोर्ट पर दिया गया है। यह पावर बैंक इंटेलीजेंट पावर सप्लाई के साथ आता है।

URBN 20000 mAh

URBN का 2000mAh बैटरी वाले पावर बैंक को लेकर कंपनी का दावै है कि यह एक बार में 3000mAh बैटरी वाले फोन को 4.7 बार और 3500mAh बैटरी वाले फोन को 3.5 बार चार्ज करता है। इस पावरफुल पावर बैंक में 2 USB पोर्ट और 1 Type C पोर्ट दिया गया है। इस पावर बैंक का यूएसबी टाइप सी पोर्ट 20W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6 महीने की वॉरेंटी मिलती है। यह टू वे चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें बैटरी स्टेटस के लिए एलईडी इंडीकेटर दिए गए हैं।

Amazon Basics 20000mAh

Amazon Basics का यह पावर बैंक 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस पावर बैंक में डुअल इनपुट, ट्रिपल आउटफुट पोर्ट दिए गए हैं, जिसमें एक USB A फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट भी है। इस पावर बैंक में ओवर करंट, ओवर वोल्टेज और शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन दिया दया गया है। इसके साथ ही अमेजन बेसिक के पावर बैंक में ओवर टेंप्रेचर प्रोटेक्शन सपोर्ट दिया गया है। यह पावरबैंक अडेप्टिव चार्जिंग करंट एडजेस्टमेंट के साथ हाई पावर इफिसीएंसी के साथ आता है। इसमें ब्लैक मैटेलिक वॉडी और LED इंडिकेटर दिया गया है। इसमें छ महीने की वारंटी मिलती है।

Portronics Power PRO

Premium
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

Portronics Power PRO पावरबैंक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। यह पावर बैंक आपके पॉकेट में आसानी से फिट आ जाता है। यह डबल यूएसबी पोर्ट के साथ आता जिससे एक समय में दो डिवाइसेस चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही बैटरी इंडिकेटर के लिए इस पावरबैंक में LED इंडीकेटर दिया गया है। इस पावरबैंक में ओवर करंट प्रोटेक्शन, टाइप सी प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। इस पावर बैंक का वजन मात्र 389 ग्राम है।

अन्य पावरबैंक

CROMA 20000 mAh

realme 20000mAh

Best option
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

ICCON SMAASH

Also consider
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

Syska

Best value
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

Redmi 20000mAh Power Bank

Urban 20000mAh

Premium
₹ 0
₹ 0
Buy on Amazon

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here