15,000 रुपये में बेस्ट 5 Realme फोंस, जिसमें 5G फोन भी है शामिल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/Realme-Phone-Under-rs-15000.jpg

कम समय में Realme ने भारतीय बाजार में काफी अच्छा पहचान बना लिया। कंपनी ने शुरूआत तो Realme 1 और 2 से की लेकिन अब उसके पोर्टफोलियो में Narzo और X सीरीज जैसे फोंस भी उपलब्ध हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि बजट सेग्मेंट में कंपनी के पास एक से बढ़कर एक फोन उपलब्ध हैं जिनमें 5G फोन तक शामिल है। हाल में कंपनी ने Realme 8 का 5G वेरियंट इंडिया में पेश कर कम बजट सेग्मेंट में 5G Phone की शुरुआत कर दी। इसके अलावा भी Realme 8 और Narzo 20 जैसे फोंस हैं जो काफी अच्छे कहे जा सकते हैं। आगे हमनें 15,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 शानदार रियलमी फोंस की जानकारी दी है। यदि आप फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इन्हें देख सकते हैं।

15,000 रुपये के बजट में Best Realme Phone

Realme 8 5G


Realme 8 5G को कंपनी ने भारतीय बाजार में 14,999 रुपये में लॉन्च किया था। परंतु कुछ ही दिनों के बाद कंपनी ने इसका 64GB मैमोरी वेरियंट भी लॉन्च कर दिया जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। यदि आप 5G फोन की तलाश में हैं तो फिलहाल यह सबसे सस्ता 5G फोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme 8 5G को कंपनी ने 6.5 इंच की LCD डिसप्ले के साथ पेश किया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन मीडियाटेक Dimensity 700 चिपसेट पर काम करता है और फोन में 4GB की रैम मैमोरी है। हालांकि इसका 8GB रैम वेरियंट भी आता है लेकिन वह 15,000 रुपये से ज्यादा का है। इसके साथ ही 64GB और 128GB कर स्टोरेज मिलती है। फोन में 48 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 MP का प्राइमेरी सेंसर है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जो 18W चार्जर सपोर्ट के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 12GB रैम वाला स्मार्टफोन लेने का है प्लान, यहां देखें फुल लिस्ट अभी के अभी

Realme 8


Realme 8 में आपको 6.4-इंच की Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन MediaTek Helio G95 CPU पर काम करता है और फोन में 4GB की रैम मैमोरी दी गई है। वहीं स्टोरेज के लिए 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। हालांकि इसके दूसरे रैम मॉडल भी हैं लेकिन वे थोड़े महंगे हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है और इसका मेन सेंसर 64 MP का है। इसके अलावा 8 MP अल्ट्रा वाइड, 2 MP मैक्रो लेंस और 2 MP ब्लैक एंड व्हाइट लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16 MP सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 30W डार्ट चार्जर के साथ 5,000mA की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: Jio कंपनी से यूजर्स की मांग, 5G बेशक देर से लाओ लेकिन पहले 4G की स्पीड तो बढ़ाओ

लेटेस्ट वीडियोः Best Night Camera Phone: Battle of Top 6 Camera Phones

Realme 7


Realme 7 में 6.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है जो कि 20:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ में आता है। वहीं कंपनी ने 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिसप्ले का उपयोग किया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इसे क्वाड कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल पोर्टेट और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Realme 7 में 5000mAh की बैटरी है। इसे भी पढ़ें: 7000 रुपए से भी कम में खरीदना है नया फोन? यहां देखें टॉप फोन की लिस्ट

Realme Narzo 20 Pro


Realme Narzo 20 Pro में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिसप्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है और इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल पोर्टेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेस दिया गया है। फ्रंट में नॉच पर 16 MP सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 6GB रैम मैमोरी दी गई है। इंटरनल स्टोरेज 64 MP का है। इसके साथ ही 4500mAh की बैटरी उपलब्ध है।

लेटेस्ट वीडियोः Infinix Hot 10S Gaming Test | Battery drain test | Heating test

Realme 7i 128GB


यदि आप कम बजट में रियलमी फोन क्वालकॉम चिपसेट के साथ लेना चाहते हैं तो फिर Realme 7i देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि इस बजट में आपको मैमोरी बड़ी मिलती है। फोन में पंच-होल डिसप्ले के साथ 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए 11nm तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट है। वहीं मैमोरी के लिए आपके पास दिया गया है। 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज मिलेगी। रही बात कैमरे की तो रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही पोर्टेट लेंस दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।