15,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन सैमसंग फोन

भले ही चीनी मोबाइल फोन निर्माता कम कीमत में बेहतर फोन का भरोसा दिलाएं लेकिन आज भी स्मार्टफोन बाजार पर सैमसंग का ही राज है। लोग सैमसंग फैन हैं और चाहते हैं कि इसी कंपनी का फोन ही लें। उसका सबसे बड़ा कारण है बेहतर क्वालिटी के फोन, शानदार लुक और अच्छी आफ्टर सेल्स सर्विस। सैमसंग के फोन ज्यादा दिन तक चलते हैं और बैटरी बैकअप भी अच्छी होती है। गांव हो या शहर हर जगह सैमसंग के स्टोर और सर्विस उपलब्ध है। ऐसे में यदि आप सैमसंग फैन हैं तो आगे हमने 15,000 रुपये के बजट में आपके लिए 5 बेहतरीन फोन की जानकारी दी है।
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7
यदि आप 10,000 रुपये से कम के बजट में सैमसंग का कोई फोन लेना चाहते हैं तो गैलेक्सी आॅन 7 को देख सकते हैं। इस फोन में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित गैलेक्सी आॅन7 में आपको 1.2गीगाहट्ज का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही 1.5जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इमसें आपको 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।
5 नोकिया फोन जो इस साल भारत में होंगे लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम
सैमसंग का जे5 प्राइम भी एक अच्छा विकल्प है। इसमें 5-इंच का सुपर एमोलेड एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। एक्सनोस चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें आप 256जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटी के साथ वोएलटीई सपोर्ट भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी आॅन8
सैमसंग ने पिछले साल सितंबर में सैमसंग गैलेक्सी आॅन8 को भारत में लॉन्च किया था। मध्यम रेंज में यह फोन कंपनी के सबसे बेस्ट फोन में से एक है। ब्रस्ट मैटल फ्रेम पर बने इस फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। एक्सनोस चिपसेट आधारित इस फोन में 1.6गीगाहट्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इस फोन में 128जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम के साथ ही 3जी, वाईफाई और 4जी वोएलटीई भी मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी आॅन8 में पावर बैकअप के लिए कंपनी ने 3,300 एमएएच की बैटरी दी है।
8जीबी रैम वाले 7 दमदार फोन जो इस साल हो सकते हैं लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो भी अच्छा आॅप्शन है। इस फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ एड्रीनो 306 जीपीयू है। गैलेक्सी आॅन7 प्रो में 2जीबी रैम के साथ आपको 16जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। वहीं इस फोन में भी 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी आॅन7 प्रो में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए आपको 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इस फोन में 3जी के साथ 4जी एलटीई और वाईफाई कनेक्टिविटी है।
सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स
यदि आप बड़ी स्क्रीन वाला सैमसंग का फोन चाहते हैं तो जे मैक्स को देख सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स में 7-इंच की डिसप्ले है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर वाले इस फैबलेट के साथ आपको 1.5 जीबी रैम मैमोरी मिलेगी। इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। बड़ी स्क्रीन वाले इस डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2-मेगापिक्सल उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई के साथ 4जी एलटीई उपलब्ध है।