इंडिया आ रहा 12 लेयर कूलिंग सिस्टम वाला यह शानदार स्मार्टफोन, देखें फुल डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/06/Poco-X4-GT.jpg
Highlights

POCO X5 Pro 5G से जुड़ी बड़ी खबर हाल ही सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि यह मोबाइल फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 12 Pro Speed Edition का ही रिब्रांडिड वर्ज़न होगा। वहीं अब यह पोको फोन भारतीय सर्टिफिकेशन्स साइट BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के बाद चर्चा और भी तेज हो गई है कि पोको एक्स5 प्रो 5जी फोन बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। यह एक गेमिंग फोन के रूप में आएगा जिसमें BGMI और PUBG खेलने के 12 लेयर वाला कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है।

POCO X5 Pro 5G को बीआईएस पर 22101320I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सिर्फ यही भारतीय साइट ही नहीं बल्कि थाईलैंड की सर्टिफिकेशन साइट NBTC और EEC पर भी यह पोकोफोन स्पॉट हुआ है। एक्स5 प्रो 5जी को इन सर्टिफिकेशन्स में 2210132G मॉडल के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी फोन लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मार्केट में चर्चा है कि यह पोको फोन इसी माह के अंत तक या फरवरी की शुरूआत में भारत में लॉन्च हो सकता है। यह भी पढ़ें: रेडमी नोट 12 सीरीज़ में जुड़ेगा एक और मेंबर Note 12 Turbo, BGMI-PUBG जैसे गेम्स के लिए बन सकता है बेस्ट ऑप्शन

कैसी होगी पोको एक्स5 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स?

जैसा कि हमने पहले ही जिक्र किया इंडिया आने वाला पोको एक्स5 प्रो चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन का रिब्रांडिड वर्ज़न हो सकता है। ऐसे में नोट 12 प्रो एसई की बात करें तो चाइना में यह स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

POCO X5 Pro 5G भारत में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यही गेमिंग चिपसेट रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन में दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Redmi Note 12 Pro Speed Edition में ट्रिपल रियर कैमर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 108MP Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।