एयरटेल के अपडेट किया 169 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 28जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/airtel--e1633333353973.jpg

इंडियन टेलीकॉम बाजार में उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए सभी कंपनियां कुछ न कुछ नया ऑफर या कोई नया प्लान लाती रहती है। इस कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा का फायदा आम जनता को ही होता है। टेलीकॉम बाजार में इस बदलाव की शुरूआत रिलायंस जियो ने की थी जिसे आज अन्य कंपनियां भी फॉलो कर रही है। अपना उपभोक्ता आधार बढ़ाने तथा मौजूदा कस्टमर्स को खुद से जोड़े रखने के लिए एयरटेल ने भी अपने पुराने प्लान में बड़े बदलाव किए हैं। एयरटेल ने 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पूरी तरह से बदल दिया है। अब इस प्लान में दोगुना या दस गुणा नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा फायदा होगा।

यह था प्लान

एयरटेल ने 169 रुपये वाला प्लान अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए पेश किया था। यह प्लान खास तौर पर वॉयस पैक के रूप में पेश किया गया था जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता था। कंपनी की ओर से इस प्लान में पूरी वेलिडिटी के लिए कुल 1जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता था। यानि 28 दिनों के लिए 1जीबी डाटा। हालांकि एयरटेल की ओर से दिए जा रहे इस इंटरनेट डाटा का यूज़ 4जी,3जी व 2जी तीनों नेटवर्क पर किया जा सकता था। जैसा कि हमनें बताया यह एक वॉयस पैक था लिहाजा 28 दिनों के लिए कंपनी किसी भी लोकल या नेशनल नंबर पर मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा दे रही थी। लेकिन अब बाजार की स्थिति को देखने हुए एयरटेल ने प्लान में बदलाव किए हैं।

यह हुआ बदलाव

एयरटेल ने 169 वाले प्लान की वेलिडिटी अभी भी 28 दिन की ही रखी है। कंपनी ने इस प्लान में बड़ा बदलाव इंटरनेट डाटा के रूप में किया है। पहले जहां 28 दिनों के लिए 1जीबी डाटा दिया जाता था, वहीं अब ग्राहकों को हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। इस तरह से पूरी वेलिडिटी में यूजर्स को अब कुल 28जीबी डाटा मिला करेगा। यानि सीधे 27जीबी डाटा का फायदा। एयरटेल यूजर्स को हर दिन 1जीबी डाटा 1 दिन की वेलिडिटी के लिहाज से प्राप्त होगा।

अन्य फायदे

एयरटेल के 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब 28 दिनों तक हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इस डाटा बेनिफिट के साथ ही एयरटेल यूजर्स पूरे महीने अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी कर पाएंगे। ये वॉयस कॉल लोकल व एसटीडी नंबरोें के साथ ही रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगी। वहीं दूसरी ओर 28 दिनों तक एयरटेल ग्राहकों को इस प्लान में हर दिन 100एसएमएस भी प्राप्त होंगे। एयरटेल के 169 रुपये प्लान में हुए इस बदलाव की जानकारी टेलीकॉम टॉक के माध्यम से मिली है। यह भी पढ़ें : जियो गीगाफाइबर पर मिलेगा हर महीने 100जीबी सुपर फास्ट इंटरनेट, जियो होम टीवी भी जल्द होगा लॉन्च

गौरतलब है कि एयरटेल की ओर से 169 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में किन नंबरों पर तथा किस सर्किल में इस प्लान को अपग्रेड किया गया है यह पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। यदि आप भी एयरटेल ग्राहक हैं तथा इस प्लान को अपने नंबर पर अपडेट करना चाहते हैं तो माय एयरटेल ऐप पर जाकर इस प्लान की उपलब्धता को चैक कर सकते हैं। बता दें कि आज अगर आपके पास इस प्लान की अपडेट नहीं आई है तो हो सकता है आने वाले कुछ दिनों में एयरटेल अपने नए प्लान को आपके नंबर पर जारी कर दे।