तीन दिन में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुआ भीम ऐप

Join Us icon

पिछले साल ​30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीम ऐप को पेश किया था। वहीं लॉन्च के 72 घंटों के अंदर यह ऐप नए कीर्तिमान बनाने में सफल रहा। लॉन्च के 48 घंटों के अंदर ही यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ऐप सेक्शन में टॉप पर ट्रेंड करने लगा और सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप में शुमार हो गया।

गूगल प्ले स्टोर पर ताजा डाटा आप देखते हैं तो और भी चौंक जाएंगे। यह 10,00,000 से 50,00,000 डाउनलोड की सेक्शन में है। इसी से आप समझ सकते हैं कि यह ऐप 10 लाख डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं सरकार के लिए खुशी की बात यह भी कही जा सकती है कि इस ऐप केा 86,000 से ज्यादा रिव्यू मिले हैं और ज्यादातर रिव्यू में 5 स्टार दिया गया है।

कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेन्द्र मोदी ने लांच किया भीम ऐप, जानें कैसे करें उपयोग

गौरतबल है कि कैशलेस ट्रांजेक्शन बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस आ​धारित भीम ऐप को लॉन्च किया है। यह ऐप संविधान के जनक बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर है। इस ऐप का निर्माण नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है। फिलहाल यह ऐप एंडरॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। भीम ऐप को पुराने यूपीआई ऐप का ही अपग्रेड संस्करण कहा जा सकता है। ​इस साल अगस्त में 21 बैंको ने अपनी यूपीआई सेवा शुरू की थी।

जानें क्यों बैन हुआ इंटेक्स का एक्वा स्मार्टफोन

भीम ऐप के माध्यम से आप एक बार में अधिकतम 10,000 रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं एक दिन में आप 20,000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं। इसमें आप को पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक डिटेल्स और आईएफएससी कोर्ड की जरूरत नहीं होगी। हां बड़ा ट्रांजेक्शन करते हैं तो जरूरत पड़ सकती है। भीम ऐप की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

No posts to display