Android यूजर्स के लिए बड़ी खबर! ये 12 Apps चुरा रहे हैं आपकी बैंक डिटेल्स, तुरंत करें Delete

Join Us icon
+92 and +99 country code number scam

जब कभी डाटा सुरक्षा की बात आती है तो मार्केट में उपलब्ध सभी ऑपरेटिंग सिस्टमों में से एंडरॉयड को सबसे अनसेफ माना जाता है। दरअसल, ज्यादातर मामलों में एंडरॉयड फोन में ज्यादा वायरस और मैलवेयर आते हैं जो आपके मोबाइल ऐप्स के जरिए आपके स्मार्टफोन्स में घुसकर हमला करते हैं और काफी सारी जरूरी जानकारियां चुरा लेते हैं। वहीं, ऐसा एक नया मामला सामने आया है। ThreatFabric के रिसर्चर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस समय एंडरॉयड फोन यूजर्स के लिए 12 ऐसे मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं जो काफी खतरनाक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इन 12 ऐप्स यूजर्स की बैंक डिटेल चोरी कर रहे हैँ।

बैंक का डाटा चुरा रहे ऐप्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन 12 ऐप्स को लगभग 300,000 बार डाउनलोड किया गया है और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद भी यूजर्स को इन ऐप्स से ज्यादा खतरा है। रिसर्चर्स के कहना है कि ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड होने के बाद थर्ड-पार्टी सोर्सेज से फोन में मैलवेयर कंटेन्ट लेकर आते हैं। आइए आगे आपको उन खतरनाक ऐप्स के नाम बताते हैं। इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग में पहली बार हुआ ये स्कैम, Amazon से खरीदे Samsung Galaxy S20+ को Flipkart ने किया ब्लॉक

Malicious Apps की लिस्ट

  • QR Scanner
  • QR Scanner 2021
  • PDF Document Scanner Free
  • PDF Document Scanner
  • Two Factor Authenticator
  • Protection Guard
  • QR CreatorScanner
  • Master Scanner Live
  • CryptoTracker
  • Gym and Fitness Trainer आदि ऐप्स शामिल हैं।

थ्रेटफैब्रिक ने ऊपर बताए गए सभी मैलवेयर ऐप्स की शिकायत Google से कर दी है। इस शिकायत के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कड़ा कदम उठाते हुए खतरनाक ऐप्स को Google Play Store से हटा सकती है। लेकिन, अगर गलती से आपने भी ऊपर बताए गए ऐप्स को फोन में डाउनलोड कर लिया है तो हम सलाह देंगे इन्हें तुरंत डिलीट कर दें। इसे भी पढ़ें: सावधान! फ्रॉड वेबसाइट से चल रहा है जियो सिम का स्कैम
लेटेस्ट वीडियो

ये ऐप्स आपके फोन में घुसकर आपके ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड्स और टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन कोड्स को चोरी कर लेते हैं। इतना ही नहीं, ये आपके फोन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। स्क्रीनशॉट्स के जरिए मैलवेयर वो सारा डाटा रिकार्ड कर लेते हैं जो आप टाइप कर रहे होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here