
इंडियन मार्केट में स्मार्टवॉच तो बहुत हैं परंतु जब ज्यादा फीचर्स की चाहत होती है तो ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ जाता है। लेकिन Boult Dive Pro का नाम और इसके फीचर्स जब हमने सुने तो थोड़ा संदेह हुआ कि इतनी कम कीमत पर यह सब कैसे मिल सकता है! बस यही जानने-समझने के लिए हमने इस ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और यूज़ के बाद बोल्ट डाइव प्रो का जो रिजल्ट निकलकर सामने आया, उस रिव्यू को आप आगे पढ़ सकते हैं।
हमारे हिसाब से किसी भी स्मार्टवॉच का इस्तेमाल मुख्य तौर पर स्टाईल, हेल्थ/फिटनेस तथा हैंड्स फ्री मोबाइल एक्सेस के लिए किया जाता है। इन्हीं बातों तो ध्यान में रखते हुए हमनें Boult Dive Pro रिव्यू को तीन भागों में बांटा है जिनमें इसके सभी प्वाइंट्स व आस्पेक्ट्स को कवर किया गया है :
- स्मार्ट लुक
- स्मार्ट यूज
- स्मार्ट फिटनेस
स्मार्ट लुक
सबसे पहले लुक और स्टाईल की ही बात करें तो इस स्मार्टवॉच का डॉयल 1.78 इंच का है जिसे एमोलेड लेयर पर बनाया गया है। यह साईज़ किसी भी व्यक्ति की कलाई पर पूरी तरह फिट बैठता है। न छोटा लगता है और न ही बहुत ज्यादा बड़ा। यह Black, Blue और Cream तीन रंगो में आती है। हमें ब्लैक कलर यूज़ करने को मिला जो गोल्ड फ्रेम के साथ प्रीमियम लुक दे रहा था।
स्मार्टवॉच डॉयल स्कावयर शेप है जिसमें कर्व्ड राउंड ऐज दिए गए हैं। डाइव प्रो की लुक बेहद ग्लासी और शाइनी है तथा डॉयल स्क्रीन को 2.5डी ग्लास प्रोटेक्शन भी दी गई है। डॉयल फ्रेम मैटल का बनाया गया है जो इसे स्टाईल के साथ साथ मजबूती भी प्रदान करता है। बता दें कि यह आलवेज ऑन डिस्प्ले है जिसपर 800निट्स ब्राइटनेस और 326पीपीआई मिलता है। वॉच को आउटडोर यूज़ करने में कोई दिक्कत नहीं हुई है तथा धूप में भी इसके फॉन्ट साफ नज़र आ रहे थे।
Boult Dive Pro के डायल फ्रेम में राईट साईड पर राउंड शेप पुश बटन दिया गया है जो उपर की ओर फिट है। इसी साईड पर नीचे माइक लगाया गया है। फ्रेम के लेफ्ट साइड पर स्पीकर ग्रिल दिया गया है। डायल के उपर और नीचे वॉच स्ट्रैप की जगह मौजूद है। इमें डॉयल की थिकनेस बिल्कुल ठीक लगी, न ज्यादा मोटी और न ही ज्यादा स्लिम। डायल के बैक साईड पर चार्जिंग पिन लगी है तथा यहां हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद है। डाइव प्रो स्मार्टवॉच के साथ 22एमएम के सॉफ्ट सिलिकॉन स्ट्रैप दिए गए हैं। ये स्ट्रैप भी ज्यादा हार्ड नहीं लगी तथा पसीने का कारण भी नहीं बनती है।
बोल्ड डाइव प्रो का डिजाईन हमें काफी शानदार लगी है। ब्लैक डायल पर गोल्ड अलॉय फ्रेम इसे प्रीमियम लुक देता है। इस स्मार्टवॉच में 150 से भी ज्यादा फेस डाउनलोड और यूज़ किए जा सकते हैं जो आपके कपड़े व ड्रेस के हिसाब से बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और ग्लॉसी डायल का तालमेल कुछ ऐसा है कि वॉच स्क्रीन और फ्रेम दोनों आपस में मर्ज हुए दिखते हैं। कुल मिलाकर लुक के मामले में यह स्मार्टवॉच वाकई में खुद को ‘स्मार्ट’ साबित करती है और कम कीमत के बावजूद महंगे होने का अहसास कराती है।
स्मार्ट यूज
यह एक Bluetooth Calling Smartwatch है इसलिए इसी फीचर का जिक्र सबसे पहले होना चाहिए। बोल्ट डाइव प्रो को BoultFit App के जरिये आसानी से स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। हमने अपने घर में फोन को फर्स्ट फ्लोर पर रखकर वॉच का इस्तेमाल ग्राउंड फ्लोर पर गली में जाकर किया, तब भी यह फोन से कनेक्टेड ही रही। इतनी दूरी हमारे हिसाब से काफी है। आप फोन को घर या ऑफिस में कहीं पर भी रखकर ईधर-उधर घूम सकते हैं।
कॉलिंग की बात करें तो हमने बोल्ट डाइव प्रो से आउटगोइंग कॉल भी की और इनकमिंग कॉल भी रिसीव की। दोनों में ही बात आसानी से हो रही थी। कलाई को अपने चेहरे से उचित दूरी पर रखने पर भी माइक आवाज को ठीक से पकड़ पा रहा था। हॉं, यहां कॉलिंग के दौरान स्पीकर प्लेसमेंट हमें थोड़ा सा अखरी। स्पीकर बाईं ओर होने की वजह से आवाज सुनने के लिए हाथ को थोड़ा ज्यादा उपर उठाना पड़ रहा था। साउंड क्वॉलिटी में कोई समस्या नहीं है।
इसमें कॉलिंग के दौरान माइक व स्पीकर आउटपुट आसानी से स्वीच हो जाते हैं। कॉल के अलावा बोल्ड डाइव प्रो पर ऐप नोटिफिकेशन्स भी ऑन टाईम मिलती है। यहां अच्छी बात यह है कि इन नोटिफिकेशन्स में ऐप आइकन भी दिखाई देते हैं। इन नोटिफिकेशन्स में व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के मैसेज भी आते हैं जिन्हें स्मार्टवॉच पर ही पढ़ा जा सकता है। Boult Dive Pro आईपी रेटिंग के साथ आती है जो दैनिक यूज़ में इसे पानी से बचाए रखती है।
इसमें आपको कैमरा एक्सेस भी मिलता है। यानी वॉच से ही स्मार्टफोन का कैमरा ऑन किया जा सकता है तथा फोटो क्लिक की जा सकती है। स्मार्टवॉच से ही फोन म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं इंस्टाग्राम रिल्स का लुफ्त भी इसके ऑडियो के साथ उठाया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद हमनें डेली इसका यूज़ किया। कई बार कॉल भी की तथा बहुत बार म्यूजिक प्ले भी किया। नॉर्मल इस्तेमाल में डाइव प्रो 5 दिन से अधिक वक्त निकाल गई।
स्मार्ट फिटनेस
Boult Dive Pro उन लोगों के लिए भी बेहद यूज़फुल साबित हो सकती है जो अपनी हेल्थ को लगातार ट्रैक करना चाहते हैं। इसमें स्मार्टवॉच में Heart Rate Monitor, SpO2 Blood Oxygen Monitor, Blood Pressure Monitor, Sleep Monitor और Breath Training जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्टवॉच फिटनेस ट्रैकर की सटिकता जानने के लिए हमनें बोल्ट डाइव प्रो और हाल ही में लॉन्च हुए प्रीमियम Realme 11 Pro+ 5G फोन में मौजूद ब्लड ऑक्सिजन मॉनिटर को एक साथ यूज़ किया तो दोनों का रिजल्ट तकरीबन एक समान ही रहा।
रोज़ाना वर्कआउट करने वाले लोगों के लिए लिए इस स्मार्टवॉच में स्टेप काउंट के साथ ही कैलोरी बर्न ट्रैकर भी दिया गया है। डाइव प्रो स्मार्टवॉच में अपना डेली वर्कआउट रूटिन सेव भी किया जा सकता है तथा अगले दिन के लिए टारगेट भी सेट किया जा सकता है।
निष्कर्ष
Boult Dive Pro को हफ्तेभर यूज़ करने के बाद हमारा निष्कर्ष रहा है कि अगर 2,000 से 2,500 रुपये के बजट में कोई स्मार्टवॉच लेनी है तो इसे भी ऑप्शन्स में रखा जाना चाहिए। यह स्मार्टवॉच 2,299 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। डाइव प्रो के फीचर्स बेहद काम के हैं तथा इसकी सबसे बड़ी खूबी वॉच का डिजाईन और लुक है। वहीं लंबा बैटरी बैकअप कई दिनों तक चार्जिंग की टेंशन खत्म कर देता है।
























